मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ की टली रिलीज, तो ‘पुष्पा 2’ ने भी बदला पैंतरा, अब 15 अगस्त को जॉन अब्राहम से टकराएंगे अक्षय कुमार…

Pushpa 2 Movie Postponed: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होती, तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ अगेन से होती, लेकिन दोनों ही बड़ी फिल्मों की रिलीज टलने की खबर आ रही है. दूसरी ओर, अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज डेट बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है, जो जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ से टकराएगी. बिग बजट फिल्मों की रिलीज में तब्दीलियां क्यों हुईं? आइए जानते हैं.

01

poster

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक ‘शोले’ 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों का दिल ही नहीं जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम किए थे. ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स भी 2024 में इसे 15 अगस्त को रिलीज करना चाह रहे थे, मगर उनकी योजना पर पानी फिरता दिख रहा है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर बड़ा फिल्ममेकर अपनी फिल्म को रिलीज करने की चाह रखता है, क्योंकि उस दिन उम्मीद रहती है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक घरों से निकलकर सिनेमाघरों का रुख करेंगे. मगर ‘पुष्पा 2’ के साथ एक बड़ी फिल्म ने अपनी रिलीज डेट बदल दी है.

02

poster

15 अगस्त 2024 में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के अलावा रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होनी थी, मगर अब खबर आ रही है कि स्वतंत्रता दिवस पर दर्शक उनकी भिड़ंत नहीं देख पाएंगे. ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज टल गई है, जिसमें अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर जैसे बड़े स्टार्स हैं. खबरों की मानें, तो अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी.

03

poster

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि जॉन अब्राहम और निखिल आडवाणी की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी, लेकिन बुधवार 12 जून को पता चला कि ‘पुष्पा 2’ की रिलीज भी टल गई है, क्योंकि अब तक इसकी शूटिंग पूरी नहीं हुई है.

04

poster

चर्चाएं हैं कि अल्लू अर्जुन की खराब सेहत की वजह से तकरीबन एक महीना फिल्म की शूटिंग रुकी रही. लेकिन, मेकर्स को भरोसा था कि वे वक्त पर फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे, इसलिए उन्होंने इसका फर्स्ट लुक और गाना रिलीज करके प्रचार करना शुरू कर दिया था.

05

poster

‘पुष्पा 2’ की रिलीज टलने के बाद अक्षय कुमार और मुदस्सर अजीज ने जानकारी दी कि वे 15 अगस्त को सिनेमाघरों में अपनी फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज करने जा रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील और फरदीन खान ने अहम रोल निभाया है. (फोटो साभार: Instagram@akshaykumar)

06

poster

‘पुष्पा 2’ और ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट के ऐलान के बाद काफी उठा-पटक देखने को मिल सकती है, क्योंकि कोई दूसरी फिल्म इन दो बड़ी फिल्मों से टकराना नहीं चाहेगी. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की ‘देवरा’ को अक्टूबर में रिलीज करने की योजना थी, मगर अब यह सितंबर में रिलीज हो सकती है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button