छत्तीसगढ़भिलाई

सेल-बीएसपी के सिंटर प्लांट विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन…

भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट विभाग ने भिलाई क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा विशेष अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रवींद्रनाथ एम उपस्थित थे।

सेल-बीएसपी के सिंटर प्लांट विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन...

सिंटर प्लांट विभाग के सदस्यों ने बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्त एवं रक्त उत्पादों की आवश्यकता के विषय में जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) अनूप कुमार दत्ता के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष (एसपी-2) जगेंद्र कुमार तथा महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष (एसपी-3) एम आर के शरीफ के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंटर प्लांट के रिकॉर्ड तोड़ वार्षिक उत्पादन और विभाग के एबीपी लक्ष्यों की पूर्ति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने अपने संबोधन में रक्तदान पहल की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि सिंटर प्लांट बिरादरी ने उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही समाज सेवा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। पवन कुमार ने कहा कि यह रक्तदान शिविर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

विशेष अतिथि डॉ रवींद्रनाथ एम ने रक्तदान शिविर की सराहना की और रक्तदान शिविरों के महत्व पर प्रकाश डाला। रक्तदान का उद्देष्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय आपातकाल में जरूरतमंद व्यक्तियों को सुरक्षित रक्त मिल सके। डॉ रवींद्रनाथ ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम कई लोगों की जान बचा सकते है।

सेल-बीएसपी के सिंटर प्लांट विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन...

प्रारंभ में उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदान जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण पर नारों के माध्यम से स्वास्थ्य और पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्य को उजागर किया। शिविर में भाग लेने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भविष्य में भी इस तरह की पहल के माध्यम से समाज में अपना योगदान जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर सिंटर प्लांट बिरादरी के श्री आर डी शर्मा, श्रीमती सरिता देवांगन, श्री गंगाधर मोरे तथा अन्य सदस्यों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां भी दी गईं। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में उप महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री एम यू राव, सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री आर के रणदिवे, सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) राजेश साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-3) अरुणेश शर्मा, उप प्रबंधक (एसपी-3)  दिनेश मानिकपुरी तथा राजीव शर्मा सहित स्वैच्छिक रक्तदाताओं, तथा सिंटर प्लांट विभाग व जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कर्मचारियों ने योगदान दिया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिंटर प्लांट-3 में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया था। इस अवसर पर एसपी-3 बिरादरी द्वारा बड़ी संख्या में पौधे लगाकर “शराफत बाग” पार्क का उद्घाटन भी किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button