
Indian Army Recruitment Rally 2024: भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए भारतीय सेना देश के कई अलग-अलग जगहों पर रैली का आयोजन कर रही है. अगर आप भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक हैं, तो भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय सेना में इन विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए डिटेल रैली शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
भारतीय सेना के इस भर्ती रैली के जरिए कई पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं, तो नोटिफिकेशन में दिए गए डेट के अनुसार भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए आपको कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.
भारतीय सेना रैली में शामिल होने के लिए योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए. तभी वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना में ऐसे होता है सेलेक्शन
उम्मीदवार जो भी भारतीय सेना में नौकरी पाने के इच्छुक हैं, उन्हें भारतीय सेना भर्ती रैली के लिए जारी किए गए शेड्यूल और नोटिफिकेशन को अवश्य देखनी चाहिए. भारतीय सेना रैली 2024 का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी (PET)/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) से गुजरना होगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन
Indian Army Recruitment Rally 2024 Notification
अन्य जानकारी
भारतीय सेना कई विभागों में सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी और अन्य जैसे पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश के लिए “भारतीय सेना नवीनतम ओपन रैली 2024-25” के नाम से देश भर में भर्ती रैलियां चलाई जा रही है. इनके अलावा, भारतीय सेना सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट जैसे कई पैरामेडिकल पदों के लिए भर्ती करती है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे