छत्तीसगढ़दुर्ग

PM आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन,मोर मकान के तहत पात्र-अपात्र हितग्राहियों की अंतिम प्रकाशन की लिस्ट तैयार…

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची तैयारी किया गया है। आपत्ति दावा प्रकाशन नगर पालिक निगम,द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक “मोर मकान-मोर आस” अंतर्गत, अंतिम पात्र/अपात्र की सूची तैयार किया गया है।आपत्ति दावा का अंतिम प्रकासन मोर मकान-मोर आस अंतर्गत आपत्ति दावा की प्रक्रिया के संपादन पश्चात अंतिम पात्र/अपात्र की सूची प्रकाशित की जा रही है।

इस सूची को विभागीय वेबसाईडwww.municipalcoporationdurg.in में देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है।अंतिम पात्र/अपात्र की सूची आपत्ति दावा हेतु जारी किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची का आपत्ति दावा के लिए अंतिम प्रकाशन,प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची का आपत्ति दावा के लिए अंतिम प्रकाशन,सूची को विभागीय वेबसाईड में देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है।जिन- जिन परिवारों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जा चुका है किंतु उन्होने आबंटन पत्र प्राप्त नही किया है ऐसे परिवारो से महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अनुरोध किया है कि अपना आबंटन पत्र डाटा सेंटर,( सेन्ट्रल लाईब्रेरी ) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से प्राप्त कर लेवे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button