छत्तीसगढ़दुर्ग

आन – लाईन ठगी करने वालो पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को लिखा पत्र: विधायक ललित चंद्राकर…

दुर्ग / सम्पूर्ण प्रदेश की जनता – आन लाईन ठगी का शिकार नित्य प्रति- दिन हो रही है इसके देखते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्राचार व फोन के माध्यम से अवगत कराया l संपूर्ण राज्य की जानता आन – लाईन ठगी का शिकार नित्य – प्रति- दिन हो रही है ऐसा कोई दिन नही जाता जब समाचार पत्र पर आन लाईन ठगी के शिकार की खबरों के बिना प्रकाशित हुआ है और थानों में कई मामला दर्ज भी है सख़्त क़ानून नहीं होने के कारण ठग,ठगी करके आसानी से बच जाते हैं एवम् न्यालय से भी छूट जाते हैं l

आन – लाईन ठगी करने वाले को सख्त दण्ड देने हेतु एवम गैर ज़मानती अपराध की श्रेणी में रखने के साथ ही आन लाईन ठगी के अपराधियों निरुत्साहित एवम हतोत्साहित करने के लिए ऐसे प्रकरणों की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से की जानी चाहिए
आन लाईन ठग करने वालों के लिए एक नया कानों का प्रवधान किया जाए जो जन हित व राज्य हित में आवशयक हों l

लगातार साइबर ठगों (Cyber Crime) के द्वारा शेयर मार्केट ट्रेडिंग का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही थी.शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से अंतरराज्यीय ठग गिरोह सक्रिय होकर ठग द्वारा फर्जी टास्क इन्वेस्टमेंट में आवेदक को लुभावने प्रॉफिट का लालच देकर इन्वेस्ट करने का झूठ बोलकर ,लोक लुभावने आफ़र देकर जानता को लूटने का काम चल रहा है इसको देखते हुए त्वरित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया गया है।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजी गई लिंक या apk फाईल को डाउनलोड न करे एवं टास्क बेस वर्क के नाम से इन्वेस्टमेंट कर लुभावने ऑफर्स या प्रॉफिट का लालच देने पर कभी भी विश्वसनीयता की जांच किए बिना पैसे नही देवे अन्यथा आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा संचालित सायबर टीम को तत्काल सूचना प्रदान करे l

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button