छत्तीसगढ़

यात्री प्रतीक्षालय में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव…

रायगढ़। थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केवड़ाबड़ी स्थित बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा जांच के लिए थाने से सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल के हमराह स्टाफ को केवडाबाड़ी बस स्टैण्ड भेजा गया ।

जहां बस स्टैण्ड के अंदर यात्री प्रतीक्षालय में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव पडा था, मृतक के शरीर के शव पर कोई चोट नहीं थी। मृतक भूरे/काले रंग का चेकदार लूंगी। आसमानी रंगा का हाफ टी-शर्ट जिसमें इंग्लिश में “यूनिवर्सल स्टाइल” लिखा हुआ है।

बस स्टैण्ड आसपास के दुकानदार, बस एजेंटों ने बताया कि मृतक कमजोर था, डंडा लेकर चलता था, कुछ दिनों पहले मृतक को उसके पत्नी बच्चों के साथ बस स्टैंड आसपास देखना बताएं हैं तथा कुछ ने मृतक को भिक्षुक प्रवृत्ति का बताया है। मृतक के वारिसानों का पता नहीं चला है ।

कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 30/2024 धारा 174 सीआरपीसी कायम शव को सुरक्षित मरच्युरी में रखवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने की अपील है कि मृतक के वारिसानों के संबंध में जानकारी हो तो थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर सूचित करें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button