अपराधछत्तीसगढ़

तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गई महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। अकेली महिला को जंगल में देख युवक का नीयत खराब हुआ और आरोपी ने महिला को कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है। 16 मई को मरवाही थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गांव के पास स्थित जंगल गई हुई थी। तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान वहां पर गांव का ही आरोपी अर्जुन भैना पहुंच गया।

अकेला देख धारदार कुल्हाड़ी से मार देने का डर दिखाकर जंगल मे दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर तत्काल आरोपी अर्जुन भैना के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और आरोपी को धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button