अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

गंजपारा नाका चौक दुर्ग हत्या केस में चौथा आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू गिरफ्तार…

दुर्ग: दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की नाका चौक गंजपारा दुर्ग में 01. अक्षत दुबे 02. अमिताभ दुबे उर्फ चंदु 03. शुभम शर्मा 04. वंश राजपूत के द्वारा पुरानी रंजीश व वाद-विवाद के कारण एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मृतक श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव पिता बहलराम यादव उम्र 48 साल निवासी पचरीपारा कुआ चौक दुर्ग को पैर, पेट एवं शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार चाकू से मारकर हत्या कर फरार होने की सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग क्रमाक 28/2024 बारा 174 जाफी. कायम व अपराध क्रंमाक 272/2024 धारा 302, 120बी, 341, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक एसीसीयू सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं एसीसीयू प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक, निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय (एसीसीयू) एवं वाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। आरोपी पतासाजी हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में टीम भेजकर आरोपियों का पता-तलाश कर आरोपीगण 01. अक्षत दुबे उर्फ मान्य 02. शुभम शर्मा 03. वंश राजपूत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर शक्ति से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर पटना कारित करना स्वीकार किया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है, प्रकरण के चौया फरार आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदु तथा पड़यन्त्र रचने और आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदु को अजय दुबे के द्वारा छिपाने, संश्रय देने के आरोप में संलिप्त होने पर एसीसीयू टीम

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button