छत्तीसगढ़दुर्घटना

मनरेगा मजदूर की मौत, तालाब गहरीकरण के दौरान हुआ हादसा…

कोरबा। मनरेगा के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य में मजदूरी कर रहे एक ग्रामीण की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगानाला में शुक्रवार की दोपहर हुई, जहां मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य में पंचायत के ग्रामीण मजदूरी कर रहे हैं।

इसमें 50 वर्षीय रेवाराम यादव भी जुटा था। शुक्रवार को तालाब में गोदी खोदकर गहरीकरण के लिए निकाली जा रही मिट्‌टी को तट बंध में फेंका जा रहा था। इस दौरान रेवाराम मिट्‌टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर दब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आवाज लगाई तो चालक ने ट्रैक्टर को हटाया।

तब तक रेवाराम की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाली थाना में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर प्रत्यक्षदर्शियों का बयान लिया गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक रेवाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेजा गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button