मनोरंजन

वो एक्टर, जिनके डांस स्टेप देखने के लिए 4 घंटे तक इंतजार करते रहे सलमान खान, सुपरहिट फिल्म का है किस्सा…

नई दिल्ली: सलमान खान ने एक बार फिर आइकॉनिक फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के सेट पर अपने क्वीट फैन मोमेंट से दिल जीत लिया था. पॉपुलर फिल्ममेकर फराह खान ने हाल में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के लिए सलमान खान के गहरे प्यार के बारे में बताया. गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ में बॉलीवुड के कई पॉपुलर स्टार्स ने अपने कैमियो के जरिए मौजूदगी दर्ज कराई थी. इसकी शूटिंग के दौरान सलमान खान ने शाहरुख खान की वैनिटी वैन में चार घंटे तक शांति से गुजारे थे. दरअसल, वे धर्मेन्द्र की मनमोहक डांस परफॉर्मेंस को सामने से देखना चाहते थे. फराह खान ने उस दिल को छू लेने वाले पल को याद करते हुए बताया कि कैसे सलमान दूसरे एक्टर्स के साथ कैमरे के पीछे धरम जी के आइकॉनिक डांस मूव्स देखना का बेसब्री से इंतजार करते थे.

गाने में एक हैप्पी ट्विस्ट तब आया, जब सलमान और उनके साथी एक्टर्स सैफ अली खान सीन में शामिल होने से खुद को रोक नहीं सके, जिससे सीन में खुशी की लहर दौड़ गई. सैफ के शुरुआती सरप्राईज के बावजूद, इस मोमेंट ने पहले से ही स्टार से सजे इवेंट में एक्स्ट्रा चार्म जोड़ दिया. ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने में संजय दत्त, रेखा, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, मिथुन चक्रवर्ती, काजोल और करिश्मा कपूर जैसे स्टार्स ने भी एक्ट किया था, जिससे यह एक सिनेमा का यादगार लम्हा बन गया, जिसे सालों तक दर्शक पसंद करेंगे.

‘सिकंदर’ में नजर आएंगे सलमान खान

‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में आई थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. फिल्म में श्रेयस तलपड़े, किरण खेर और अर्जुन रामपाल का अहम रोल है. फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने करीब 150 करोड़ बॉक्स ऑफिस से कमाए थे. सलमान खान की बात करें, तो वे फैंस के बीच अभी भी बेहद पॉपुलर हैं और उनका अगला प्रोजेक्ट ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होगा. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म पहले से ही फिल्म लवर्स के बीच काफी उत्साह पैदा कर रही है, जो एक और बड़ी हिट का वादा करती है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button