भिलाई: इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई लोकल सेंटर, विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के अवसर पर 17 मई, 2024 को इंजीनियर भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में संध्याकाल 7.00 बजे से एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसका आयोजन सेल बीएसपी टेलीकॉम डिपार्टमेंट और बीएसएनएल, छत्तीसगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (बीएसएनएल, छ.ग.) वी के छबलानी, महाप्रबंधक (टेलीकॉम) और भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) प्रकाश उपस्थित होंगे।
इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में, उप प्रबंधक (टेलीकॉम, बीएसपी) हरविंदर सिंह कम्बो तथा इंस्पेक्टर (साइबर सेल, दुर्ग पुलिस) संकल्प राय मौजूद रहेंगे।
इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई लोकल सेंटर के अध्यक्ष पुनीत चौबे ने सभी को इस आयोजन में शामिल होने सादर आमंत्रित किया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे