पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में पुलिस ने ग्रामीणों को नकली सोना देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्जयीय गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से नकली सोने चांदी के जेवर समेत कई फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, नगदी रकम जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजरवार निवासी पीड़ित पूरनलाल राठौर गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कम दाम में सोना देने का प्रलोभन देकर उससे 2 लाख के नकली जेवर देकर फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी जिसमें पता चला कि, अपराध में तीन पुरुष एक महिला शामिल है। जिसके आने-जाने का ट्रैक की तकनीकी आधार पर सभी आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर की ओर से गौरेला आए थे और ठगी करने के बाद बिलासपुर की ओर निकल गए थे।
कम दामों में सोना खरीदने का देते थे लालच
आपको बता दें कि, यह गिरोह पहले कांच काटने के काम के बहाने किसी स्थान पर डेरा लगते थे। फिर नजदीक के किसी अन्य जिले क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से पहले स्वास्थ्य संबंधी या आकाशमिक परेशानी बताकर कम दाम में सोने चांदी के बदले पैसे मांगते थे। ये नकली सोने को असली सोना बताकर विश्वास जीत लेते थे। आरोपियों के पास से18 जोड़ी नकली चांदी का पायल, चार नग असली चांदी का सिक्का, एक नग चांदी का बाजूबंद, एक नग चांदी का जुड़ा, नकली सोने की मोती माला, एक जोड़ी सोने का टप्स, एक नग सोने का मंगलसूत्र, 4 नग मोबाइल हैंडसेट, 7 नग एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड, 2 हजार रूपये जप्त किया गया है।
3 आरोपी डोंगरगढ़ से गिरफ्तार एक फरार
एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि, ठगी के मामले में आरोपी प्रभु सोलंकी, लक्ष्मण राठौर, सीता सोलंकी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया गया है। अरविंद नाम का उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे