अपराधछत्तीसगढ़

शादी से 5 दिन पहले युवती ने लगाई फांसी…

कोंडागांव। जिले में शादी से 5 दिन पहले एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी, उससे फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हालांकि बाद में उनका विवाद सुलझ गया था, लेकिन अचानक उसने सुसाइड कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नहरपारा वार्ड निवासी सुषमा श्रीवास (24) की शादी तीन महीने पहले कांकेर जिले के भावगिरी ग्राम में तय हुई थी। दोनों की सगाई हो गई थी और 10 मई को शादी होने थी। एक भाई और तीन बहनों में सुषमा दूसरे नंबर की थी। अब घर से डोली उठने से पहले बेटी की अर्थी उठी है।

बताया जा रहा है कि, घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। यह घर की पहली शादी थी। कुछ दिन पहले तक सुषमा खुद अपनी शादी की कार्ड बांटकर आई थी। खरीददारी भी कर रही थी। इसी बीच 5 मई रविवार की शाम मकान की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवती के पिता उमाशंकर श्रीवास ने बताया कि, बेटी सुषमा श्रीवास और मंगेतर के बीच फोन पर बातचीत होती थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। कुछ दिन ही लड़के पक्ष ने लोगों ने घर आकर माफी मांगी थी। जिसके बाद समय के साथ सब कुछ ठीक हो चुका था।

शाम को मेरी पत्नी विकास नगर गई थी, मैं भी बाहर था। बेटे और बेटियां घर की दुकान में थे। इसी दौरान सुषमा के रूम के बाहर नहीं निकलने पर छोटी बहन कमरे में गई, तो अंदर से दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़ा गया, तो वो फंदे पर लटक रही थी।

पिता ने बताया कि, सुषमा श्रीवास फर्स्ट ईयर की पढ़ाई की थी। उसके साथ-साथ कपड़े सिलाई का भी काम करती थी। घर पर शादी को लेकर खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक ही सब कुछ खत्म हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद यादव का कहना है कि, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, शव को नीचे उतरा गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button