
रायपुर : समाजसेवी किशोर आहूजा ने भाजपा में की घर वापसी बीजेपी प्रत्याशी और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुकुट-गमछा पहनाकर ज्वाइन कराई पार्टी रायपुर। रायपुर में समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता किशोर आहूजा ने संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने बीजेपी ज्वाइन कर लिया।
संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किशोर आहूजा को मुकुट और गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया और कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। वहीं किशोर आहूजा की घर वापसी को लेकर संस्कृति मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी खुशी भी जाहिर की। इस अवसर पर यूनियन क्लब में बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत भव्य आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर किया गया।
रात को 12 बजे पहुंचने के बाद भी वहां पर भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर वहां सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजी पटेल, ललित जैसिंग, गुरुचरण होरा, अमर गिदवानी, मनोज डेंगवानी, तेजू बजाज, अमित जीवन, नितिन कृष्णानी, बबला होतवानी, राजू तारवानी, मुखी गुरूनामल रोहरा, अमर दौलतानी, अजीत वाधवानी, संजय रामानी, अनिल राघवानी, भारत पमनानी, शंकर पिंजनी, चंदन पंजवानी, रतन बलयानी, विपुल गोविंदानी, मयूर भाई, लकी रोहरा और सिंधु शक्ति परिवार और सिंधी समाज से कई साथी मौजूद थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे