chhattisgarhछत्तीसगढ़

धर्म परिवर्तन करने वाले मृतक को ग्रामीणों ने शमशान में नही दी जमीन, हाईकोर्ट को देना पड़ा दखल, जाने पूरा मामला…

जगदलपुर। जिले के छिंदबाहर गांव में धर्म परिवर्तन करने वाले एक परिवार के मृतक के अंतिम संस्कार के लिए जमीन नहीं देने के विवाद पर हाईकोर्ट का फैसला सामने आया है. इस मामले में परिवार ने हाईकोर्ट में अपील की थी. इसके बाद कोर्ट ने निजी जमीन पर शव दफनाने के लिए निर्देश दिया.

दरअसल, 25 अप्रैल को जगदलपुर के छिंदबाहर में सार्थिक कोर्राम परिवार के युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद गांव के लोगों ने गांव में ही अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिवार के लोगों को शमशान में जमीन नहीं देने पर विरोध प्रदर्शन किया. इस पर विरोध बढ़ता देख परिवार के लोगों ने हाईकोर्ट में मामले को लेकर अपील की. फिर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा में निजी जमीन पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

गौरतलब है कि बस्तर में धर्मांतरण से जुड़े विवाद को लेकर स्थानीय आदिवासी समुदाय और धर्मांतरित परिवारों के बीच इस तरह के विवाद बार-बार सामने आ रहे हैं. इससे कई बार कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही है. इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस तरह के विवादों के लिए पुलिस के पास एक बेहतर समाधान उपलब्ध होगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button