ajab-gajabchhattisgarhlifestyleछत्तीसगढ़दुर्गलाइफस्टाइलहेल्‍थ

दुर्ग जिला अस्पताल की एक और उपलब्धि…

गंभीर पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति का सफलतापूर्वक किया गया सर्जरी

दुर्ग- जिला चिकित्सालय दुर्ग में मरीज शंकर लाल देवांगन उम्र 53 वर्ष निवासी मरोदा भिलाई दुर्ग विगत पांच दिनों से गंभीर पेट दर्द की तकलीफ से जुझ रहा था। मरीज आस-पास के क्लीनिक में ईलाज करवा रहा था फिर भी तकलीफ बढ़ती जा रही थी। अंत में जिला अस्पताल दुर्ग में गंभीर अवस्था में 21 अप्रैल 2024 को लाया गया। मरीज को प्राथमिक उपचार करने के पश्चात विशेषज्ञों को पता लगा कि मरीज की आंत फट गया है। सर्जरी विशेषज्ञ एच.ओ.डी. डॉ. सरिता मिंज ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया तथा आपातकालीन में रात्री को मरीज को ऑपरेशन थियेटर में लिया गया।

दुर्ग जिला अस्पताल की एक और उपलब्धि...

ओ.टी. इंचार्ज तथा एनेस्थेसिया एच.ओ.डी के द्वारा मरीज को बेहोशी दी गई तथा सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सरिता मिंज एवं डॉ. कामेन्द्र ठाकुर के द्वारा तीन घंटे तक जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी। ऑपरेशन के पश्चात डॉ. अनिल विवेक सिन्हा के मार्गदर्शन में आई.सी.यू. में ईलाज किया गया। ओ.टी. टीम में रमेश महिलांगे, शैनी, मयूरी, नजरीन, शिबेनदानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही ब्लड बैंक में भी तुरंत रक्त व्यवस्था करवाने के लिये डॉ. प्रवीण अग्रवाल का योगदान रहा। मरीज अभी खतरे से बाहर है तथा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. ए.के. साहू, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव एवं डॉ. ओ.पी. वर्मा अस्पताल सलाहकार के द्वारा इस सफलता पर आभार व्यक्त किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button