कैरियररोजगार

बिना परीक्षा NCERT में नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, 30000 मिलेगी मंथली सैलरी….

NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी (Sarkari Naukri) सर्च कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए एनसीईआरटी ने साइंस और मैथ्स शिक्षा विभाग (DESM) “राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह – 2024-25” प्रोग्राम के लिए सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर भर्तियां निकाली है. जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

एनसीईआरटी के इस भर्ती के तहत अगल-अलग पदों पर बहाली की जा रही है. उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने के लिए 25 अप्रैल को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

एनसीईआरटी में नौकरी पाने की योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होने के साथ 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. तभी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

एनसीईआरटी में आवेदन करने की आयुसीमा

सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें.

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

NCERT Recruitment 2024 Notification
NCERT Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

अन्य जानकारी

सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर जो भी आवेदन किए हैं, उनका वॉक-इन इंटरव्यू 8 अप्रैल, 2024 को सुबह 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू का स्थान बोर्ड रूम, फर्स्ट फ्लोर, डीईएसएम, एनसीईआरटी, अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली-110016 में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को समय पर पहुंचना होगा. उम्मीदवारों का पंजीकरण केवल सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक ही किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button