
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी के तहत 16 अप्रैल 2024 को ग्राम घुघवा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाते हुए ग्रामीणों ने निःषुल्क उपचार कराया।
चिकित्सा शिविरों के आयोजन के क्रम में 20 अप्रैल 2024 को कोनारी भरदा, 23 अप्रैल 2024 को चंगोरी, 24 अप्रैल 2024 को अंडा, 27 अप्रैल 2024 को कंचादूर तथा 30 अप्रैल 2024 को ढाबा में शिविर लगाया जाएगा। इन स्वास्थ्य शिविरों में मरीजों की सामान्य जांच करने के साथ ही आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने सीएसआर विभाग के माध्यम से सामाजिक सेवा, जनकल्याण तथा विकास के लिए नए-नए पहल, विभिन्न योजनाएं, रोजगारमूलक प्रशिक्षण, खेल गतिविधियां, चिकित्सा शिविर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन करता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे