पीएम मोदी के लिए महाकाल में दया ने की विशेष पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की…
भिलाई / बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष और नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष बाबा महाकाल के मंदिर उज्जैन पहुंच गए हैं। महाकाल के सामने दया सिंह ने विशेष पूजा-अर्चना की है। वो इसलिए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और देश की खुशहाली में उनका योगदान और बढ़ें। यही नहीं, मंदिर में देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए भी दया सिंह ने कामना की है।
दया सिंह का कहना है कि इस बार 400 पार का नारा है। जो रोज बुलंद होते दिख रहा है। देश ने ठान लिया है कि इस बार 400 से ज्यादा सीट भाजपा की आने वाली है। इसमें कोई शक नहीं है। देश की जनता अगला पीएम भी नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है। वहीं छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा किए गए कार्यों की वजह से फिर से डबल इंजन की सरकार जनता चाह रही है। ये आने वाले परिणाम में भी नजर आने लगेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे