पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, अर्थी को कंधा देते हुए अनजान महिला का किया अंतिम संस्कार…
मैनपुर। गरियाबंद जिले के पुलिस विभाग को आम जन विवाद मिटाने दुर्घटना रोकने और शान्ति ब्यवस्था कायम रखने के नाम से जाना जाता है। लेकिन मैनपुर पुलिस उन सब कार्यो का मिशाल तो पेश कर ही रही है।वही सामाजिक धार्मिक जैसे कार्यो के साथ ही समाज सेवा कर लोगो के बीच अलग पहचान बनाई है।इसका उदाहरण कई बार देखने को मिला जब पुलिस विभाग के जवान तार में फँसे मवेशी को तार काटकर छुड़ाए तो कभी भटके बुजुर्ग को उसके निवास तक पहुँचाए या दुर्घटना में घायल ब्यक्ति की बड़ी राशि को ईमानदारी से वापस किये ये सब गरियाबंद जिला पुलिस की पहचान बन गई है।
वही मैनपुर थाना के टीआई और सीटी कोतवाली पुलिस द्वारा मानवता दिखाते हुए एक 56 वर्षीय अज्ञात महिला के शव जिसके परिजनों का दो दिन तलाश करते हुज पतासाजी नही होने पर मैनपुर टीआई अपने परिवार सहित स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस मिलकर उस अज्ञात शव का पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ शनिवार के दोपहर 2 बजे कफ़न ओढा़ते हुए अंतिम संस्कार किये।
ज्ञात हो कि रायपुर के किसी वार्ड के निवासी महिला जो कुछ वर्षो से मैनपुर में भिक्षावृत्ति कर अपना गुजारा कर रही थी।
शुक्रवार को उसकी तबियत खराब हुई जिसे मैनपुर टीआई के निर्देश पर पुलिस जवानों द्वारा मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ते देख उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी उसकी तबियत में सुधार नही हुआ तब उस महिला को उपचार के लिए शुक्रवार रायपुर ले जाया जा रहा था उसी दौरान बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई।जिसे पुनःगरियाबंद वापस लाया गया,और इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस विभाग को दिए।
वही मृत अज्ञात महिला की मौत पर जीरो में मर्ग कायम कर तीन टीम बनाकर मृतका के परिजनों को 24 घण्टे तक तलाश किया गया,लेकिन कोई परिजन नही मिलने की स्थिति में शव को पूरी रात ठंडे ताबूत में रखा गया, और शनिवार के दोपहर को मैनपुर थाना के टीआई शिवशंकर हुर्रा अपने परिवार जिसमे छोटे बच्चे भी थे और स्थानीय सिटी कोतवाली से सहायक थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव शिवलाल तिर्की,जोहन ध्रुव,जितेंद्र परिहार,कुंदन जगने,रवी सोनवानी,प्रहलाद थनापति, डीगेश्वर साहू,योगश निषाद,मनोज खुटे के साथ पुलिस पेट्रोलिंग स्टाप के द्वारा पैरी नदी के किनारे मृतका का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया जिसका पूरे मैनपुर नगर में चर्चा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे