छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

एस.डी.ओ. (राजस्व) नगर पालिका अमलेश्वर का प्रशासक नियुक्त

दुर्ग / राज्य शासन द्वारा दुर्ग जिले के नगर पालिका परिषद अमलेश्वर का प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नियुक्त किया गया है। सोमवार 04 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार आगामी आदेश पर्यंत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगर पालिका अमलेश्वर की परिषद के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

महतारी वंदन योजना से हितेश्वरी पूरा करेगी शिक्षक बनने का सपना

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी...पढ़े पूरी खबर...

दुर्ग / राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना न केवल महिलाओं की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि यह महिलाओं के सपने पूरे करने का ज़रिया बन रहा है। महिलायें योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि के सदुपयोग हेतु सपने सजोये हुए है, इन्हीं में से एक भिलाई की हितेश्वरी वर्मा योजना से मिलने वाले पैसों को अपनी पढ़ाई में उपयोग करने की योजना बना रही हैं। हितेश्वरी अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं, घर गृहस्थी के काम में उनका शिक्षक बनने का सपना पीछे रह गया था।

वह अपने काम से समय निकाल कर आस-पास के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं। इसी से बचाए पैसों और पति की सहायता से उन्होंने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। हितेश्वरी को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए वह डिप्लोमा इन एजुकेशन करना चाहती हैं। वह बताती हैं पढ़ाई की फीस से मेरे पति पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ता। अब महतारी वंदन योजना से मुझे जो पैसे मिलेंगे उनसे मैं पाठ्यक्रम और अन्य किताबें ख़रीद सकती हूँ। इन पैसों से फ़ीस का भार भी कम होगा। यह योजना मेरे शिक्षक बनने का सपना पूरा करेगी।

सीसी रोड निर्माण हेतु 18.79 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जिले अंतर्गत विकास कार्य के लिए 18 लाख 79 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्यसभा सदस्य सुश्री सरोज पाण्डेय द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग द्वारा किया जाएगा।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 53 के.डी. पब्लिक स्कूल के सामने मीनाक्षी नगर में 320 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 18 लाख 79 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

खेल सामग्री हेतु 13 हजार 600 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विकासखण्ड दुर्ग के विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के विकास कार्य के लिए 13 हजार 600 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिवारा स्थित ग्राम खेरधा के पूर्व माध्य. शाला में खेल सामग्री क्रय करने हेतु के लिए 13 हजार 600 रूपए की स्वीकृति दी गई है।

विकास कार्य हेतु 4.96 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विधानसभा क्षेत्र पाटन के विकास कार्य हेतु 4 लाख 96 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री भूपेश बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पाटन द्वारा किया जाएगा।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन के सतनामी पारा वार्ड क्रमांक 2 में सार्वजनिक चबुतरा निर्माण, ग्रील एवं विभिन्न कार्य हेतु 4 लाख 96 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा का दुर्ग प्रवास

दुर्ग / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा 07 मार्च 2024 को दुर्ग प्रवास पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा 07 मार्च 2024 को अपरान्ह 4.30 बजे जिला बार एसोसिएशन दुर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् शाम 6 बजे वे दुर्ग से बिलासपुर प्रस्थित होंगे।

सामग्री वितरण व वापसी केन्द्रों में महिला कर्मियों के लिए रहेगी आवश्यक व्यवस्थाएं

दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में महिला मतदान कर्मियों के लिए सामग्री वितरण/वापसी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र का हवाला देते हुए सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर, सामग्री वितरण/वापसी, मतगणना के नोडल अधिकारी और नगर निगम दुर्ग के आयुक्त को अवगत कराया है कि महिला कर्मियों के लिए सामग्री जमा करने के पश्चात् सामग्री वितरण/वापसी स्थल पर रात रूकने/विश्राम करने हेतु एक पृथक कमरा या हॉल की व्यवस्था की जाये, जिसमें पृथक से टायलेट की व्यवस्था भी हो।

यदि कमरा/हॉल टायलेट की व्यवस्था न हो, ऐसी स्थिति में अस्थायी टायलेट (चलित शौचालय) की व्यवस्था की जाए, जो कि केवल महिला कर्मचारी द्वारा ही उपयोग में लाया जाए। जो महिला मतदान कर्मी रात को ही वितरण/वापसी केन्द्र से शहर या अपने घर नजदीक होने से वापस जाना चाहती हैं, तो उनके लिए एक छोटी वाहन की व्यवस्था पुलिस सुरक्षा के साथ की जाये। उक्त सुविधा की जानकारी महिला मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण के समय ही अनिवार्यतः दी जाये। इसी प्रकार मतदान कर्मियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मतदान केन्द्रों में ही अवगत कराया जाये।

कोविड-19 सावधानी ही बचाव -स्वास्थ्य अमला मुस्तैद

दुर्ग / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम के निर्देशन में जिला सर्वेलेंस अधिकारी, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे द्वारा कोविड-19 के रोकथाम व सतत निगरानी हेतु स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, एम.पी.डब्लू., ए.एन.एम. की टीम को कोविड संबंधित समस्त दिशा निर्देशों का पालन करने निर्देशित किया गया है। कोविड धनात्मक आये व्यक्तियों का शत प्रतिशत कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जावे। जिले में सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले इंफ्लुएंजा ;आईएलआईद्ध गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण ;एसएआरआईद्ध के प्रकरणों की सतत् निगरानी करते हुये दैनिक आधार पर नियमित रूप से रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिये गये हैं।

कोविड से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार (कोविड एप्रोपराईट बिहेवियर ) का पालन करना आवश्यक है, विशेषकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाऐं तथा बच्चों को बाहर जाने पर सावधानी और बचाव हेतु मास्क लगाना चाहिए तथा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए, बार-बार साबुन से हाथ धोना, व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे खांसने, छींकने पर अपने नाक व मुंह को टिशु पेपर या कपड़े से ढंके, साथ ही सुरक्षित दूरी बनाने तथा उचित आहार लेने पर भी जोर दिया है। समुदाय में कोविड-19 से बचाव के संबंध में जन-जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

06 मार्च 2024 को दुर्ग जिले में कुल 74 (आरटीपीसीआर . 13 तथा आरएटी. 61 ) कोविड जॉंच किये गये जिसमें 01 व्यक्ति ( आरटीपीसीआर . 01 ) कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें से शहरी रिसाली से 01 (बीएसपी क्वाटर) मरीज मिले हैं। इस प्रकार से अब तक दुर्ग जिले में 177 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं, और 15 मरीज एक्टिव हैं, उनमें से सभी 15 व्यक्ति होमआईसोलेशन हैं, जिनका स्वास्थ्य सामान्य है। 06 मार्च को 05 मरीज रिकव्हर हुये हैं। सक्रिय कोविड संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्र के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी व शहरी कार्यक्रम प्रबंधक व कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को सभी पॉजिटिव मरीजों की तत्काल कान्टेक्ट ट्रेसिंग किये जाने एवं उनके सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है।

आम नागरिकों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाये रखें, मास्क का उपयोग करें, कोरोना से सतर्क रहे व जागरूक बनें, सर्दी, खांसी, बुखार या श्वसन संबंधी लक्षण से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें और अपने व परिवार का ध्यान रखें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button