दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋ़चा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न हई। बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश धु्रव, जिला पंचायत के सीईओं अश्वनी देवांगन, मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग हरीश कुमार सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर उत्तम धु्रव, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक दिलीप नायक एवं सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती श्रद्धा केशरवानी उपस्थित रहे। बैठक में स्टेज-02 में लंबित 27109 प्रकरणों का निराकरण कर संबंधित बैंको प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
आवेदनों के समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ नगरीय निकायों में प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध अनुमोदित प्रकरणों की संख्या पर्याप्त नहीं है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने प्रकरणों में तत्काल अनुमोदन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार स्टेज-2 में स्वीकृत प्रकरणों के हितग्राहियों को शीघ्र प्रशिक्षण की कार्यवाही जिला रोजगार अधिकारी के समन्वय से करने कहा गया। साथ ही प्रशिक्षित हितग्राहियों को टूलकिट एवं प्रथम ऋण प्राप्ति हेतु शीघ्र कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे