छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

जिले में 3 लाख 54 हजार लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग….

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेश्राम के मार्गदर्शन में जिले में एक जुलाई 2023 से सिकल सेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया है। 0 से 40 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का सिकल सेल स्क्रीनिंग की जानी है। जिसके तहत दुर्ग जिले को एक जुलाई 2023 से मार्च 2024 तक 3,90,237 का लक्ष्य दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी एचडब्ल्यूसी, एसएससी, एसएसके एवं शिविर के माध्यम से सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जा रहा है।

04 मार्च 2024 तक 3,54,430 (91 प्रतिशत) लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें 403 रोगी, 2251 वाहक पाए गये है। रोगियों का उपचार प्रारंभ कर दिया है। लक्ष्य के अनुरूप सिकल सेल स्क्रीनिंग का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, लगभग 35,807 शेष का स्क्रीनिंग 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा विशेष सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के क्रियान्वयन की सतत् समीक्षा की जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य पूर्ति की ओर अग्रसर है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button