छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हारी तहसील भिलाई – 03 जिला दुर्ग निवासी बंटी देवांगन की विगत 18 अगस्त 2022 को पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी थी।

कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. बंटी देवांगन की माता श्रीमती प्रमिला देवांगन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती-2023 के परिणाम घोषित

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु दिसम्बर 2023 में जांजगीर चांपा जिले में आयोजित भर्ती रैली का परिणाम 27 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है। उक्त भर्ती में 5532 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जिसमें से 870 उम्मीद्वार अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए चुने गये है। जो कि इस साल भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे। चयन परिणाम भारतीय थल सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अथवा जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

सभी चयनित अभ्यर्थियों को 05 मार्च 2024 को प्रातः 7.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, शहीद वीर नारयण सिंह अर्तराष्ट्रीय स्टेडियम के पास नया रायपुर में उपस्थित होना आवश्यक है । सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की प्रारंभिक ब्रीफिंग ओर डिस्पेच प्रलेखन की कार्यवाही की जायेगी। सभी सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2024 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटरों की शुरू की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के टेलीफोन नं. 0771-2965212/ 0771-265213 पर सम्पर्क कर सकते है।

विभाग प्रमुख अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान डाटा प्रविष्टि सूची (नाम, पदनाम, उम्र, मोबाईल नंबर) डाटाबेस में अपलोड नही किए जाने के कारण जिला प्रशासन के 57 विभागों के एवं केंद्र सरकार के 49 विभाग प्रमुख अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करने कहा है।

विनोबा एप के संम्बंध में कार्यशाला सम्पन्न

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर विनोबा एप के संबंध में जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकरियों, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों, संकुल समन्वयकों एवं जिला स्तरीय पीयर ग्रुप के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल द्वारा विनोबा एप के महत्ता को प्रतिपादित करते हुए बताया कि शिक्षा में नवाचार लानें, शिक्षकों के कार्य को सुविधाजनक बनाने, शैक्षिक कार्यों तथा शिक्षकों की नयी गतिविधियों को साझा करने और शिक्ष़्ाकों को शैक्षिक सहायता प्राप्त करने के लिये इसे सक्रिय किया गया है।

इसके माध्यम से शिक्षकों के कार्य को सरल बनाकर और उनका समय बचाकर सीखने के परिणामों में बडे़ पैमाने पर सुधार हासिल किया जा सकता है। यह कार्यक्रम शिक्षकों को अपने स्कूलों की सर्वोत्तम गतिविधियों को एक दूसरे केसाथ साझा करने के लिए मंच प्रदान करता है। जिला शिक्षा मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यह विनोबा एप के माध्यम से नियमित रूप से ब्लाक एवं जिला स्तर पर शिक्षकों द्वारा किये अच्छे कार्यो की सराहना कर उन्हें सम्मानित करने में मदद करेगा। यह पहल जिस प्रशासन को निपूर्ण भारत, नवा जतन उत्कृष्ट 10 वीं और उत्कृष्ट 12 वीं जैसे प्रमुख शिक्षण कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में मदद करेगी।

प्रथम सेशन में ओपन लिंक्स फाउण्डेशन.विनोबा टीम से विश्वजीत पंवार एवं हेमन्त साहू द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से एप के संपूर्ण पहलू पर बारिकी से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए विनोबा एप में पंजीकरण और उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय सेशन में सभी प्रतिभागियों को उनके मोबाईल में एप को डाउनलोड कराते हुए प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी एल. डहरिया, टी.आर. जगदल्ले, गोविन्द साव, सहायक विकासखण्ड शिक्ष़्ा अधिकारी संगीता देवांगन, संध्या ढीढी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक किरण चंदवानी श्रवण सिन्हा, खिलावन चोपड़िया, महावीर वर्मा के अतिरिक्त गिरधर सिंह राजपूत, देवेन्द्र तिवारी सरोजनी बघेल, मनीषा अवस्थी, डॉ. प्रज्ञा सिंह, डॉ. संगीता चन्द्राकर, डॉ. सारिका शर्मा, रश्मि नामदेव, उर्मिला वर्मा, सुधा तिवारी मधु वर्मा, ब्रम्हानन्द नायक, मनोज कुमार साहू, लील सिंह वर्मा, निधि जैन, पारूल पाण्डेय, शारदा खैरवार, निलिमा श्रीवास्तव, मंदीप कौर भाटिया, अश्रिया एकबार, टिकम वर्मा, किशोर तिवारी, हेमलता मढरिया, पुष्पलता ठाकुर, सिद्धार्थ सिंह, पंकज कुमार सिन्हा, पुष्पा पाण्डेय, डगेश्वरी पारकर, स्वाती बेलचंदन, यशोदा राजपूत संध्या मिश्रा आदि उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन विवेक शर्मा ए.पी.सी. अयाज सिद्दिकी पी.एम.य.ू सदस्य, श्रीमती भूमिका साहू सहायक प्रोग्रामर चन्द्रप्रकाश यादव आई टी एक्सपर्ट ने किया।

ग्राम महकाखुर्द मे दो मार्च को महिला सम्मेलन का आयोजन

पाटन विधानसभा। पाटन ब्लाक के ग्राम महकाखुर्द मे 2 मार्च को एक दिवसीय महिला सम्मलेन व सम्मान समारोह का आयोजन महिला संगठन के द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम सयोजक इंजी सुश्री अर्चना यादव ने बताया की यह कार्यक्रम विगत 6 वर्षो से महिलाओ को सशक्त के लिये हर साल आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी महिलाओं को र रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण हेतु 2 मार्च को ग्राम महका खुर्द मे एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमे महिलाओं द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता , रस्सी खीच प्रतियोगिता, जिसमे प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001 एवं सुवा नृत्य का कार्यक्रम एवं रोजगार के क्षैत्र मे निशुल्क प्रशिक्षण जिसमे धान आर्ट, धूप ,मोमबत्ती,साबुन, डिटर्जेंट,धूप, एवं शिक्षा, व्यवसाय, कानून के क्षेत्र मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। आयोजन मे भाग लेने के लिए महिलाएं सम्पर्क कर सकती है।

कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में पद्म उषा बारले , मिनी माता अलंकार से सम्मानित सुश्री मोना सेन ,पायल साहू छ. ग. अभिनेत्री , सारू दुबे जअभिनेत्री, श्रीमती रजनी रजक राष्ट्रपति द्वारा सम्मान से सम्मानित मातृ शक्ति, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , एवं महिला विशेषज्ञ डॉक्टर,समाज उत्थान मे कार्य करने वाली मातृ शक्ति श्रीमति ललेस्वरी साहू,श्रद्धा साहू, के द्वारा आयोजन में सहभागिता रहेगी।

महिला समूह के संगठन प्रगति ग्राम संगठन की पहल से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।सभी खेल, प्रशिक्षण निशुल्क है ।जिसमे रजिस्ट्रेशन हेतु पूर्व सरपंच नूतन यादव से सम्पर्क कर सकती है,समूह की अध्यक्ष गीता वर्मा, नर्मदा सोनवानी, जागेश्वरी देवांगन सचिव, सरंक्षक अर्चना यादव उपसरपंच महका खुर्द है, कार्यक्रम में प्रगति ग्राम संगठन के अलावा आस पास के गांव की महिला सन्गठन व अन्य महिलाएं विभिन्न स्पर्धा मे शामिल होंगी।

सरस्वती शिशु मंदिर में अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी संस्कार भी मिलता है – विजय बघेल 

पाटन विधानसभा – पाटन ब्लाक के ग्राम सेलुद में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सेलुद स्कूल के बच्चो वार्षिक उत्सव व पुरुस्कार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुजा अर्चना व आचार्यों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । वार्षिक उत्सव समापन के अवसर पर प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो को संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा दी जा रही हैं। सिमित संसाधन व अल्प शुल्क में प्रंबधन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा देने का कार्य यह स्कुल विगत 16 वर्षों से कर रही है यह सराहनीय कार्य है ।इस सराहनीय कार्य के लिए स्कुल के आचार्य व आचार्या के साथ साथ प्रबंधन समिति बधाई के पात्र है ।

शाला के विकास के लिए आठ लाख की राशि सांसद निधि से प्रदान की गई है इससे बच्चों को अध्ययन अध्यापन में सुविधा मिलेगी ।सभी अतिथियों ने स्कूल के शिक्षा , खेल, सांकृतिक कार्यक्रम, संस्कार शिक्षा में प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया। सरस्वती शिशु मंदिर के आध्यक्ष तारेन्द्र बंछोर ने वार्षिक प्रतिवेदन वाचन करते हुए बताया कि किस तरह से स्कूल निरंतर प्रगति कर रहा है इसकी जानकारी दिया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चो की सराहना की। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य के साथ शुरुआत हुई। ग्रूप डांस के माध्यम से छग राज्य के सभी पारंपरिक तीज त्यौहार को लोक नृत्य के साथ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने संबोधित किया व आभार प्रदर्शन समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बंछोर ने किया । । शाला के वर्ष भर के आयोजन मातृ सम्मेलन संविधान दिवस कृष्ण जन्माष्टमी पर्व विवेकानन्द जयंती सहित मटका फोड़ बिंदी लगाओ खो खो आदि खेल में सहभागी व विजेता विद्यार्थी को सम्मानित किया गया ।अतिथि सम्मान शिक्षक सम्मान समिति सदस्यों का सम्मान किया गया ।सरस्वती पुजन के साथ सभी उपस्थित लोगों को महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन बलराम वर्मा ने किया ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विशेष अतिथि रुपनारायण शर्मा संरक्षक सरस्वती शिशु मंदिर उत्तई सरपंच ग्राम पंचायत सेलुद श्रीमती खेमिन साहू मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर माधो साहू हुनुराम साहू मोहित अमृत आलोक साहू चेलाराम साहू होरीलाल साहू भोजराम साहू नरेन्द्र सिन्हा शत्रुहन देवाँगन कुणाल टिकरिहा पलक बंछोर अन्नपुर्णा साहू चन्द्रप्रभा साहू तन्नु ताम्रकर कुलेश्वरी मानिकपुरी फागेश्वरी ठाकुर,नारायण मानिकपुरी मेघनाथ साहु गुमानसिंह साहू सहित ग्रामीण व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button