रोजगार

NVS Recruitment 2024: सरकारी स्कूल में टीचर बनने का मौका, 1 लाख 77 हजार तक सैलरी, ये योग्यता है तो कर लें आवेदन

NVS Teacher Recruitment 2024 Sarkari Naukri: सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका आया है. टॉप के सरकारी स्कूल में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि भर्ती के तहत चयन होने वाले उम्मीदवार 1 लाख 77 हजार तक सैलरी पा सकते हैं. ये भर्तियां नेतरहाट विद्यालय समिति ने निकाली है, जोकि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वायत्त संस्था है. भर्ती के माध्यम से झारखंड के नेतरहाट विद्यालय में शिक्षक के रिक्त पद भरे जाएंगे.

नेतरहाट विद्यालय समिति (एनवीएस) ने विभिन्न शिक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें हिंदी, गणित, हिस्ट्री, बायोलॉजी, संस्कृत समेत विभिन्न विषयों के शिक्षक पद भरे जाने हैं. नेतरहाट विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक निर्धारित है. नीचे देख लें सरकारी शिक्षक भर्ती की वैकेंसी डिटेल-

Netarhat Teacher Recruitment रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता

एनवीएस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक ऑनर्स और कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड या फिर एमएससी एड या अन्य योग्यता होनी चाहिए.

NVS Teacher Recruitment 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क

एनवीएस पदों के लिए आवेदन शुल्क के तहत उम्मीदवारों को सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1000/- रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 1000/- रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी वर्ग के लिए 300/- आवेदन शुल्क निर्धारित है.

NVS Teacher Recruitment 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए वैकेंसी डिटेल

भर्ती के तहत कुल 18 पद भरे जाने हैं. इनमें निम्नलिखित विषयों के पद शामिल हैं-

  • हिन्दी 04
  • अंग्रेजी 04
  • संस्कृत 02
  • गणित 02
  • बायोलॉजी 01
  • इतिहास 01
  • भूगोल 01
  • अर्थशास्त्र 01
  • कृषि 01
  • पॉलटिकल साइंस 01

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button