छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत पाटन विकासखण्ड के लिए 93.70 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के 22 कार्यो के लिए 93 लाख 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक भूपेश बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक भवन निर्माण (गोंडवाना पारा में) ग्राम अमेरी के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, आहाता निर्माण सामुदायिक भवन यादव पारा में ग्राम अरमरीखुर्द के लिए 3 लाख रूपए, संविधान चौक निर्माण व सौंदर्यीकरण ग्राम असोगा के लिए 2 लाख 30 हजार रूपए, सार्वजनिक चौक सौंदर्यीकरण कार्य ग्राम उफरा के लिए 3 लाख रूपए, कलामंच निर्माण स्कूल में ग्राम उमरपोटी के लिए 3 लाख रूपए, शेड निर्माण शीतला मंदिर के पास ग्राम करगा के लिए 5 लाख रूपए, आहाता निर्माण सामुदायिक भवन आदिवासी पारा ग्राम खुडमुड़ी के लिए 5 लाख रूपए, सार्वजनिक चबूतरा निर्माण स्टील बाउंड्री सहित ग्राम खोला के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, शेड निर्माण सार्वजनिक शहीद वीर नारायण चौक ग्राम खोला के लिए 3 लाख रूपए, सार्वजनिक युवा सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम गोंडपेण्ड्री के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, कक्ष निर्माण ग्राम घुघुवा (ज) के लिए 3 लाख रूपए स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार पचरी निर्माण सामुदायिक भवन के पास तालाब ग्राम छाटा के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, कलामंच निर्माण वार्ड क्रं 17 ग्राम जमराव के लिए 3 लाख रूपए, सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम तर्रीघाट के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम देमार के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, सामुदायिक भवन देवांगन पारा में ग्राम सुरपा के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, किचन शौचालय एवं शेड निर्माण सामुदायिक भवन आदिवासी पारा ग्राम बटरेल के लिए 3 लाख रूपए, कलामंच निर्माण बाजार चौक ग्राम बोरेंदा के लिए 3 लाख रूपए, सी.सी.रोड निर्माण मुख्य मार्ग से (चंदूलाल साहू के घर से तामेश्वर साहू के घर तक) ग्राम भनसुली (के) के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम महुदा के लिए 6 लाख 50 रूपए, सी.सी.रोड निर्माण मुख्य मार्ग से शत्रुहन सिंगौर के घर तक ग्राम मोतीपुर के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, सी.सी.रोड निर्माण ग्राम रवेली के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

पीएम मोदी ने दुर्ग वासियों को दी करोड़ों की सौगात

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी...पढ़े पूरी खबर...

दुर्ग / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दोपहर 12ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में आज प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।

ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए ’शहर के केंद्र’ के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया। ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं। लगभग 21 हजार पांच सौ बीस करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी औररेल यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा छतीसगढ़ राज्य में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास तथा रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इसके तहत उन्होंने पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों तथा 83 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिनमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के शामिल 17 स्टेशनों में कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराझरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद एवं भिलाई स्टेशन शामिल है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर देश की जनता को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हम बड़े सपने देखते है और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते है। यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेल्वे कार्यक्रम में दिख रहा है। उन्होंने देश भर से कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने सभी राज्यों के़े राज्यपाल व मुख्यमंत्री गणों को, केंद्र व राज्य सरकारों के समस्त मंत्रीगणों को, विधायकों एवं गणमान्य नागरिकों को एवं 500 से अधिक रेल्वे स्टेशनों और 1.5 हजार से ज्यादा दूसरी जगहों से जुड़े सभी लोगों को शिलान्यास कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

2 हजार से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 27 राज्यों के लगभग 300 से अधिक जिलों में 550 से अधिक रेल्वे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास किया। इन परिजनाओं का उद्देश्य देश के युवाओं को लाभ पंहुचाना है। इससे लाखों नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। परियोजना के तहत कायाकल्प स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और रोजगार के लिए रोज सफर करने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है और युवाओं का सपना ही मोदी का संकल्प है।

अमृत भारत स्टेशन विरासत और विकास दोनों के प्रतीक होंगे। मोदी जी ने उड़ीसा, तमिलनाडू, गुजरात व अन्य रेल्वे स्टेशनों की अधोसंरचना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा इन्ही स्टेशनों की तरह अमृत भारत रेल्वे स्टेशन उस शहर की विशेषता से दुनिया को परिचित कराएगा। इन स्टेशनों के निर्माण में दिव्यांग व बुजुर्गो की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। 1 दशक पहले रेल्वे की सुविधा सिर्फ पैसे वाले लोग ही उठा सकते है ऐसी धारणा थी पर आज मध्यम वर्गी एवं गरीब वर्ग में आने वाले लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं। पिछले दस वर्ष में रेल्वे में तेजी से विकास हुआ है।

कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने उपस्थित रेल्वे विभाग के सभी अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों शिलान्यास कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने दुर्ग जिले के निवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि इस प्रकार ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहभागी एवं साक्षी हो पाए। रेलवे परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की एवं लोगों को सफाई बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने विगत दिनों में दुर्ग में हुए विकास कार्यों के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोकार्पण एवं शिलान्यास

26 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प एवं 1500 से अधिक रेलवे ओवर ब्रिज अंडरब्रिज का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसी कड़ी में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। दुर्ग रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 1 पर रायपुर की दिशा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र कुमार पाध्ये, गंजपारा सदर मंडल, बोरसी कसारीडीह मंडल और दीपक नगर एवं आमदी मंदिर वार्ड के कार्यकर्ता शामिल थे।

दुर्ग विधानसभा में दूसरा कार्यक्रम उरला रेलवे क्रॉसिंग में सिद्धेश्वर मंदिर के पास बघेरा ओवरब्रिज शिलान्यास और उरला अंडरब्रिज शिलान्यास रखा गया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी कांतिलाल जैन, चंडी शीतला मंडल एवं सिकोला पटरीपार मंडल के कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसके लिए उन्हे सांसद विजय बघेल द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्कूलों में निबंध, ड्रांइग, भाषण, कविता पाठ व यात्रा वृतांत प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रसमडा रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग की दिशा में अंडरब्रिज शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी प्रकार पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुम्हारी के पास ग्राम कुगदा में अंडरब्रिज शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएसपी चिराग जैन, डीआरएम व रेलवे के समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत वि.स. दुर्ग ग्रामीण के लिए 14.97 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 03 कार्यो के लिए 14 लाख 97 हजार 543 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक ललित चन्द्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत उतई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उतई सरस्वती शिशु मंदिर के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 9 लाख 97 हजार 543 रूपए, गायत्री मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख रूपए व शासकीय कन्या हाई स्कूल में साइकिल स्टैण्ड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत धमधा विकासखण्ड के लिए 05.20 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत धमधा विकासखण्ड हेतु 02 कार्यो के लिए 05 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक बेमेतरा दीपेश साहू द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तरकोरी जय स्तंभ चौक से मेन रोड तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए एवं मेन रोड से शिवकुमार सिन्हा के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत वि.स. भिलाई के लिए 48.18 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 08 कार्यो के लिए 48 लाख 18 हजार 854 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त, नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 40 आईटीआई ग्राउण्ड आंगनबाड़ी के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख 99 हजार 605 रूपए, वार्ड क्र. 46 जीरो प्वाईट पर दो नग सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 15 लाख 99 हजार 807 रूपए, वार्ड क्र. 48 खुर्सीपार मांझी चौक राजभर मोहल्ला के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 99 हजार 546 रूपए एवं वार्ड क्र. 46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार भिलाई अक्कूपल्ली युवाजन चौक के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 99 हजार 960 रूपए स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार वार्ड क्र. 43 बापू नगर खुर्सीपार भिलाई गुरूद्वारा के समीप सार्वजनिक डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रूपए, वार्ड क्र. 40 छावनी भिलाई उदय इंग्लिश मिडियम स्कूल के सामने पेयजल हेतु वाटर कूलर स्थापना कार्य के लिए 99 हजार 873 रूपए, वार्ड क्र. 61 सेक्टर 6 स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रजी मा. स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपए एवं वार्ड क्र. 65 सेक्टर 10 भिलाई चर्च ऑफ क्राइस्ट के समीप सार्वजनिक डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

धमधा में शौचालय निर्माण हेतु 5 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए धमधा अंतर्गत 01 कार्य के लिए 05 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद विजय बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत धमधा द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमधा सरस्वती शिशु मंदिर में शौचालय निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं का संचालन, मरम्मत एवं रखरखाव पर कार्यशाला का आयोजन

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी...पढ़े पूरी खबर...

दुर्ग / जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोमवार को दुर्ग के होटल गार्नेट इन में जल जीवन मिशन के महत्वपूर्ण घटक पेयजल योजनाओं का संचालन, मरम्मत एवम रखरखाव पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट संस्था के माध्यम से आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत सहायक समन्वयक एजेंसी के प्रतिनिधि , जिला स्तर पर कार्यरत पी.एच.ई. विभाग में पदस्थ जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, उप अभियंता के साथ ही ग्रामीण स्तर पर कार्यरत हैंडपंप मैकेनिक, ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समर्थन संस्था की ओर से ट्रेनर के रूप में देवीदास निमजे उपस्थित थे जिन्होंने विभाग के अधिकारी , फील्ड में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि समेत हैंड पंप मैकेनिक से जल जीवन मिशन से जुड़े मरम्मत रखरखाव वी उनके संचालन में आने वाली समस्या से संबंधित एवम किस तरह उस समस्या को दूर किया जा सकता है इस संबंध में विस्तृत चर्चा की साथ ही ग्राम जल स्वच्छता समिति के दायित्व व मानव संसाधन उचित जल प्रबंधन को किस तरह निरंतर सुचारू रूप से चलाया जा सकता है इस पर कार्यशाला में प्रयोग भी किया गया। जिसमे जनप्रतिनिधि स्टाफ के कर्मचारी के साथ ही फील्ड में कार्यरत संस्थाओं ने मुख्य भूमिका अदा की।

कार्यशाला के अंत में सभी उपस्थित लोगो ने इस कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस कार्यशाला का असर जरूर दिखाई देगा जिससे जमीनी स्तर पर कार्य करने में आने वाली समस्या का समाधान करने में आसानी होगी साथ ही प्रतिभागियों का मानना था कि ऐसे कार्यशाला का आयोजन साल में 2 बार अवश्य किया जाना चाहिए जिससे सामूहिक रूप से समुदाय की सहभागिता बढ़े और जल जीवन मिशन अपने उद्देश्यों की प्राप्ति करने में सफल हो सके।
इस कार्यशाला में प्राप्त सुझावो से संचालन एवं रख रखाओं पर 5-पॉइंट एक्शन प्लान का निर्माण कर ग्राम जल स्वच्छता समिति को प्रशिक्षित किया जायगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button