व्यापार

Gold Price Today: एक बार फिर सोने की कीमतों ने पकड़ी तेज रफ्तार, जानें 22 और 24 कैरेट के ताजा PRICE….

Gold Price Today: सोने की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 62,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि इससे पहले 24 कैरेट का रेट 62,008 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का भाव 69,700 रुपये प्रति किलो के करीब चल रहा है।

क्या है 22, 20 और 18 कैरेट सोने का दाम?

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का दाम 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का रेट 50,420 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का भाव 40,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। 24 कैरेट का शुद्ध सोना 0.30 प्रतिशत या 6 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,043 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। वहीं, चांदी 0.61 प्रतिशत या 0.13 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।  बता दें, अमरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी दबाव देखा जा रहा है।

वायदा में सोने और चांदी की कीमतें 

वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। सोने का 5 अप्रैल,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,271 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का 05 मार्च, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,132 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। सोने और चांदी के वायदा में कीमतें कम होने की बड़ी वजह ट्रेडर्स की ओर से पॉजीशन का कम करना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button