दुर्ग / नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में नवीन प्रा.शा. सिकोला बस्ती में शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम हेतु शहर की सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं, क्षेत्र स्तरीय संगठन की महिलाओं तथा शहर स्तरीय संगठन की महिलाओं के साथ-साथ सीआरपी सामुदायिक स्रोत व्यक्ति को भी आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में डे- एन यू एलएम से सामुदायिक संगठक संतोष कसार, श्रीमती ऊषा सिंह व ऊषा साहू द्वारा केंद्र प्रवर्तित हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं के समक्ष प्रदाय किया गया जिसमें मुख्य रूप से 1-प्रधानमंत्री आवास योजना 2-प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 3-प्रधानमंत्री स्व निधि योजना 4-आयुष्मान भारत 5- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 6-जननी सुरक्षा योजना
7-प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 8- प्रधानमंत्री जनधन योजना 9-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 10-योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,11- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि की जानकारी दिया गया। इसके साथ ही राज्य प्रवर्तित योजना की जानकारी श्रीमती बिंदेश्वरी देशमुख व श्रीमती अनु कसार द्वारा दी गई जिनमें 1-महतारी वंदन योजना 2-सामाजिक सुरक्षा पेंशन व 3-संगठित कर्मचारी योजना की जानकारी भी स्व सहायता समूह की महिलाओं के समक्ष प्रदान की गई सभी योजनाओं हेतु आवेदन लेने के लिए स्टॉल लगाए गए थे जिसमें इच्छुक महिलाओं ने आवेदन दिया।कार्यक्रम में वार्ड पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे