छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

गांव चलो अभियान में दे रहे योजनाओं की जानकारी- अमित मिश्रा

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व व जिला अध्यक्ष महेश वर्मा के आवाहन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में गांव चलो अभियान का कार्यक्रम सभी दस मंडलों में जारी है। गांव चलो अभियान के दौरान सात लाख गांव व नगरों के सभी बूथों पर एक कार्यकर्ता को 24 घंटे का समय क्षेत्र की जनता के साथ बिताना पड़ेगा।

इसी कड़ी में कैंप, सुपेला, खुर्सीपार, रिसाली, जामुल, कुम्हारी, चरोदा सहित सभी वार्डो में भी कार्यकर्तागण प्रवास कर रहें है! भाजपा की ओर से नौ से 12 फरवरी तक गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है । इसमें प्रवासी कार्यकर्ता को सरकार के 10 वर्षों में चलाये जाने वाली सारी योजना से अवगत कराया गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया की भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजना, महिला सशक्तीकरण योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जन -धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आरोग्य योजना तथा आत्मनिर्भर नारी सब पर भारी योजना मे नारिशक्ति को प्रधानमंत्री उज्वला योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सही पोषण देश रोशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित योजना आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया एवं महतारी वंदन योजना की जानकारी देकर निःशुल्क फॉर्म वितरण किया गया जिसमे भारतीय जनता युवा के जुझारू कार्यकर्तागण उपस्थित होकर गाँव चलो अभियान को सफल बनाने मे अपनी अहम भूमिका निभाएं! योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने कार्यकर्ता जुटे हुए है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button