छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित होने महिलाओं में जबरदस्त उत्साह…

दुर्ग / नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा शिविर आंगनबाड़ी केंद्र कैलाश नगर वार्ड क्रमांक 19 एवं नवीन स्कूल सिकोला भाठा वार्ड क्रमांक 16 के शिविर में पहुंचकर अवलोकन किया।इस अवसर पर पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,पार्षद काशीराम रात्रे,अमित देवांगन,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता, मोहित मरकाम के अलावा आदि मौजूद रहें।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिविर में लगे क्वांटर में जाकर महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन भरवाने की प्रक्रिया,आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के संबध में जानकारी ली।आज शिविर एवं आंगनबाड़ियों में पहुँचकर लोगो ने कुल आवेदन 4466 आवेदन जमा किया गया।

महतारी वंदन योजना अंतर्गत इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला,जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो,आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है,उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो,बता दे कि महतारी वंदन योजना के तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग शहर क्षेत्र के पात्र महिला हितग्राहियों से फार्म जमा करने की प्रकिया आज चौथे दिन भी जारी रहा है,जिसमें महिलाओं में योजना का लाभ लेने के लिए काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।

महतारी वंदन योजना का आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के व्दारा निःशुल्क वार्ड। वही आवेदिकाओं व्दारा आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पुनः आंगनबाड़ी केन्द्रों में जमा किया जा रहा है, जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदनों का सत्यापन कर उसे महतारी वंदन योजना के सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन एन्ट्री किया जा रहा है। हितग्राहियों को सचेत किया गया है कि इस तरह फर्जी साइट में फार्म न भरें। आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाएं काफी संख्या में आवेदन भरने पहुँच रही है।शहर में ऑनलाईन फार्म और ऑफलाईन पंजीयन शुरू हो गया है।क्षेत्र स्तर पर फार्म भरने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि महिलाओं को फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

निगम शहर क्षेत्र के हितग्राही 05 फरवरी से आगामी 20 फरवरी 2024 तक निःशुल्क आवेदन कर सकते है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल तथा मोबाईल एप्प के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकती है। इस योजना के तहत फार्म शिविरों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्तर पर,शहर क्षेत्र में वार्ड प्रभारी स्तर पर सहित परियोजना कार्यालय, में उपलब्ध है।पांचवे दिवस भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरने महिलाएं उमड़ पड़ी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना फार्म भरा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित होने महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button