श्रम विभाग की योजनाओं की दी गई जानकारी….
धमतरी / कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज स्थानीय बी.आर.सी. कार्यालय में स्कूलों के प्रधानपाठक एवं प्राचार्यों के प्रशिक्षण में श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही विभाग के अधिकारियों ने नौनिहाल छात्रवृति योजना एवं मेघावी छात्रवृति योजना के तहत अधिक से अधिक विद्यार्थियों से आवेदन भराने कहा गया।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने और उन्होंने आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना संचालित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से श्रमिक वर्ग के बच्चों को सरकार द्वारा पढ़ाई जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसी तरह कक्षा पहली से स्नातकोत्तर तक पात्र लाभार्थियो को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसकी सहायता से मेधावी छात्र-छात्राएं बिना आर्थिक तंगी के अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे