अपराधछत्तीसगढ़

वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार….

मैनपुर। वन मंडल खैरागढ़ एवं वन मंडल कवर्धा वन विभाग के साथ मिलकर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद ने बीते दिनों एक बड़ी कार्यवाही करते हुए वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल खरीदी बिक्री करने घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत दिनांक 07.02.2024 को न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश किया है।

Chhattisgarh Crimes

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन छत्तीसगढ़,  सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर, व्ही श्रीवास राव प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं बल प्रमुख छत्तीसगढ़, एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 05.02.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोंचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम रायपुर, वनमंडल खैरागढ़ एवं परिक्षेत्र रेंगाखार वन मंडल खैरागढ़ के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर सामान्य वन मंडल खैरागढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्रा साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवाड़ा-बकरकट्टा मार्ग पर वन्यप्राणी तेन्दुआ के खाल का खरीदी बिक्री करने की फिराक में टीम के द्वारा

आरोपी गण को (1) अमर सिंग पिता टिकैत साहू, ग्राम-कनिया (सालेटेकरी), जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश)

(2) सतिराम पितालक्ष्मण जाति-बैगा, ग्राम-खाम्ही, थाना-बकरकट्टा, जिला-खैरागड़ (छत्तीसगढ़)

(3) गैस लाल पिता समल सिंह, जाति-गोंड़ ग्राम-कुम्हरवाड़ा, जिला-खैरागड़ (छत्तीसगढ़) को पकड़ लिया गया।

तीनो आरोपियों को न्यायालीन कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्रा अधिकारी साल्हेवारा के सुपूर्द में दिया गया। विवेचना अधिकारी के द्वारा वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत दिनांक 07.02.2024 को न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश किया गया।

तीनो आरोपयों को उपजेल खैरागड़ (सलोनी) में दाखिल किया गया। इस कार्यवाही मे एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और छत्तीसगढ़ राज्य उडन दस्ता टीम साल्हेवारा परीक्षेत्र वन मंडल खैरगढ़ एवं रेंगाखार परिक्षेत्र
वन मंडल कवर्धा के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button