छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में…

भिलाई नगर :- भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा, 03 फरवरी 2024 को संध्याकाल, नेहरु सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 भिलाई में, सेल एवं प्रधानमंत्री ट्राफी छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2022-2023 का आयोजन किया गया। यह समारोह संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी सहित मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण और इस्पात बिरादरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। साथ ही ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारीगण, पुरस्कृत विद्यार्थियों के अभिभावकगण व विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में...
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में...
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में...

अपने उद्बोधन में अंजनी कुमार ने छात्रवृत्ति हेतु चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंनें बताया कि यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि अपनी शिक्षा-दीक्षा के प्रति उन्हें सतत् प्रयासरत रहने के लिए उत्साह वर्धन भी करती हैं। उन्होंने कहा, इन विद्यार्थियों में मुझे मिनी इंडिया नजर आता है और संयंत्र द्वारा किया जा रहा ये प्रयास शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों को अपने में सम्मिलित कर लेता है। क्योकि शिक्षा ही विकास का मूल आधार है, जिसके मध्यम से वे भिन्न क्षेत्रों में संस्था को गौरवान्वित कर सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ, दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। स्वागत गीत सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सेक्टर-10 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सेल छात्रवृत्ति एवं मेरिट अवार्ड के बारे में अवगत कराया।

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में...
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में...

विदित हो कि यह छात्रवृत्ति भिलाई इस्पात संयंत्र की एक अनूठी पहल का परिणाम है। यह छात्रवृत्ति, भारत के इस्पात संयंत्रों को सर्वोत्कृष्ट निष्पादन हेतु प्रदान की जाने वाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ मिलने वाली राशि से अर्जित ब्याज से दी जाती है। पहली श्रेणी प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति की है। जिसके अंतर्गत छात्रवृत्ति के रूप में 75 छात्र-छात्राओं को रुपये 25000/- वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जा रही है। इस छात्रवृत्ति के लिए वे छात्र-छात्राएँ पात्र हैं

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में...

जिन्होंने गत वर्ष, राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे IISER, IIMs, AIMS, IITs, NITs, National Law Collages, CA, CMA, NIFT, NDA आदि में प्रवेश लिया है। दूसरी श्रेणी के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ट्रॉफी की योजना के तहत, 180 छात्र-छात्राओं को तकनीकी या ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में 11000/- रुपये प्रदान किये जाते हैं। इन छात्रवृत्तियों का चयन 12 वीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर किया जाता है। तृतीय श्रेणी सेल छात्रवृत्ति, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की संख्या के आधार पर दी जाती है। इस वर्ष यह छात्रवृत्ति, 25 छात्रों को दी जा रही है। वहीँ तकनीकी क्षेत्र के लिए 3000 रुपये व ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए 1800 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button