मनोरंजन

एक्टर से सिंगर बनें Akshay Kumar, ‘शंभू’ गाना गाकर जीत रहे शिवभक्तों का दिल; इस दिन होगा रिलीज…

Akshay Kumar New Song Shambhu Release Date: इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘बड़े मिया छोटे मिया’ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर सुर्खियों में बनें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाने का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इस गाने का नाम ‘शंभू’ (Shambhu) हैं, जिसकी रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट किया गया है.

इस गाने की खास बात ये है कि इस गाने को अक्षय कुमार ने अपनी आवाज दी है, जिसको एक्टर ने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज के साथ मिलकर गाना गाया है और ये गाना 5 फरवरी, 2024 को रिलीज होने वाला है, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. मोशन पोस्टर में अक्षय भगवान शिव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. साथ ही इस गाने के वीडियो से अक्षय अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

जल्द रिलीज होने वाला है अक्षय का नया गाना

गाने के मोशन पोस्टर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जय महाकाल, “शंभू” गाने का वीडियो 5 फरवरी, 2024 को रिलीज होगा’. वहीं, 3 फरवरी को जारी किए गए मोशन पोस्टर में अक्षय को पारंपरिक पोशाक पहने नजर आ रहे हैं, क्योंकि वे इस अभूतपूर्व व्यक्तित्व में एक शिव भक्त की भावना दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं. मोशन पोस्टर में उन्हें पवित्र त्रिपुंड तिलक, प्रतीकात्मक टैटू और गहन भक्ति में देखा जा सकता है.

5 फरवरी को रिलीज होगा गाना 

मोशन पोस्टर में उनकी लहराती हुई जटाएं, रुद्राक्ष की माला, एक नाक की अंगूठी और हाथ में त्रिशूल – शिव पूजा का एक महत्वपूर्ण प्रतीक के साथ दिव्य माहौल में डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस मोशन पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही अब फैंस इस गाने के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. इस गाने के बोल अभिनव शेखर द्वारा लिखे गए हैं. ये गाना 5 फरवरी को टाइम्स म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button