महासमुंद / स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के पद हेतु अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए कहा है कि सूची अनुसार फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के पद पर सीधी भर्ती के लिए वर्गवार मेरिट अनुसार 01:10 में अभ्यर्थियों को उनके मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 10 फरवरी 2024 को प्रातः 10:00 से शाम 05:30 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय महासमुंद में उपस्थित होना है।
उन्होंने बताया कि चयन समिति के निर्णय अनुसार मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में उल्लेखित ऐसे अभ्यर्थी जो मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होते है तो उन्हें चयन हेतु अयोग्य मानते हुए चयन प्रक्रिया से पृथक किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपने समस्त मूल शैक्षणिक दस्तावेज सहित पहचान के लिए पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे