छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

जगत गुरु रामभद्राचार्य 15 फरवरी से भिलाई मेें राम‍कथा का कराएंगे श्रवण…

भिलाई – दुर्ग ज़िले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में जगत गुरु रामभद्राचार्य 15 फरवरी से नौ दिनों तक राम‍कथा करेंगे, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, सांसद विजय बघेल ने पत्रकार वार्ता लेकर आयोजन की जानकारी दी। आपको बता दे की 15 फरवरी से राम कथा का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ जुटने वाली है। कथा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के बैठने व खाने पीने के साथ शौचालय की भी उचित व्यवस्था की गई है।

सांसद विजय बघेल ने परम पूज्य पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य के राम कथा आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की, उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से 23 फरवरी तक जयंती स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है।

जगत गुरु रामभद्राचार्य 15 फरवरी से भिलाई मेें राम‍कथा का कराएंगे श्रवण...

हम लगातार तैयारी में जुड़ चुके हैं, वहीं राम कथा सुनने आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। उनके पीने के लिए शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार के साथ वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जगत गुरु राम भद्राचार्य के इस कथा वाचन कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमे द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएंगे, वहीं प्रख्यात विद्वान, हिंदू धर्मगुरु, प्रवचनकार, दार्शनिक, शिक्षाविद के नाम से जाने, जाने वाले जगदगुरु रामभद्राचार्य के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। उनके कथा को सुनने के लिए सिर्फ दुर्ग भिलाई नहीं बल्कि आस-पास के लोग भी पहुंच रहे हैं। बता दें कि राम कथा से पूर्व 14 फरवरी को शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button