छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से सीधा संवाद…

दुर्ग / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने व विद्यार्थियों में तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे। परीक्षा पे चर्चा 2024 का कार्यकम 29 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित की गई है। इस कार्यकम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, राष्ट्रीय चौनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत यूट्यूब, MyGov आदि के माध्यम से किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार कार्यकम को संस्थाओं में स्मार्ट टी.वी., डिजिटल क्लास रूम, प्रोजेक्टर स्कीन का उपयोग करते हुए 6वीं से 12वीं तक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को लाइव प्रसारण से लाभान्वित करने और परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करते हुए अपना सर्वाेत्तम प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला दुर्ग, सर्व संस्था प्रमुख, केंद्रीय/नवोदय/शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त विद्यालय/मदरसा जिला दुर्ग, सर्व विकासखण्ड स्तोत्र व्यक्ति एवं जिले के सभी कोचिंग संस्था संचालकों को निर्देशित किया गया है।

परीक्षा पे चर्चा 2024 प्रसारण में कलेक्टर एवं जिला स्तरीय/विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। संस्था में समय से पूर्व आवश्यक व्यवस्था निर्धारित कर समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से समन्वय कर प्रसारण के निरीक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु शालावार अधिकारियों को नामांकित करेगें। प्रसारण उपरांत उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालको की जानकारी https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfNII72mAW80gbAKlbmK5qnzkPOvNzLv6WH6z46OwCCc7TY4g/viewform
लिंक से प्राप्त होगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button