छत्तीसगढ़ – संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी की वार्ड –12 शंकर नगर दुर्ग निवासी धनेश्वरी यादव जी का 2 साल पहले एक पैर घुटने के नीचे से कट गया था। जिसकी वजह से वह चलने– फिरने में असमर्थ हो गई थी। 2 साल बाद जब उनके पैर का घाव भर गया तो उन्होंने श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था में मुझसे संपर्क की और मुझसे निवेदन कि मैडम कृतिम अंग लगते है क्या कही निशुल्क मुझे कृत्रिम पैर लगवाने हैं तो कृपया आप मुझे मदद करें।
आप सभी को बताना चाहूगी की समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर में आर्टिफिशियल पैर या कोई भी अंग जो कट गया हो वो पूर्ण रूप से निशुल्क लगाया जाता है। धनेश्वरी जी को हम रायपुर माना कैंप लेकर आए और वहा उनके पैर का माप हुवा और कुछ दिनों पश्चात उनके पैर लग गए।
मैं रायपुर समाज कल्याण माना का दिल से धन्यवाद करती हु की आप लोगो के सहयोग से आज धनेश्वरी जी फिर से पहले जैसे चलने लगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे