
Govt Jobs 2024 : सीएसआईआर-सेंट्रल ग्लास एंड सेरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट (CGCRI) ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन 5 से 12 जनवरी 2024 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी है. सेंट्रल ग्लास एंड सेरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट साइंटिफिक एवं इंडस्ट्रियल रिसर्च (DSIR, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है. सेंट्रल ग्लास एंड सिरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीजीसीआरआई) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के तहत स्थापित की जाने वाली देश की पहली चार लैबरोटरी में से एक है. अन्य तीन हैं- नेशनल केमिकल लैबरोटरी पुणे, नेशनल फिजिकल लैबरोटरी नई दिल्ली, सेंट्रल फ्यूअल रिसर्च इंस्टीट्यूट, धनबाद.
साइंटिस्ट (Post Code-ACC2401)- सेरेमिक इंजीनियरिंग/सेरेमिक टेक्नोलॉजी/मैटेरियल इंजीनियरिंग/मैटेरियल साइंस/मेटलर्जिकल एवं मैटेरियल इंजीनियरिंग/फिजिक्स में पीएचडी या सेरेमिक इंजीनियरिंग/सेरेमिक टेक्नोलॉजी/मैटेरियल इंजीनियरिंग/मैटेरियल साइंस/मेटलर्जिकल एवं मैटेरियल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक साइंटिस्ट (Post Code-BCC2401)-मैटेरियल साइंस/मैटेरियल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक के साथ पॉलिमर्स/पॉलिमर साइंस/पॉलिमर इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन या इसमें पीएचडी.
उम्र सीमा
साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल है. डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कितनी मिलेगी सैलरी
साइंटिस्ट के पद पर भर्ती होने के बाद 67700 रुपये महीने सैलरी और साथ में डीए, एचआरए जैसे कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे. सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-11 और पे स्केल 67700-208700 रुपये होगा.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे