
India Post Recruitment 2024: भारतीय डाक में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का बेसब्री से इंतजार कर रहे 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए भारतीय डाक ने उत्तर प्रदेश सर्कल में ड्राइवर (साधारण ग्रेड) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
भारतीय डाक में भरे जाने वाले पदों का विवरण
भारतीय डाक भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश सर्कल में कुल 78 ड्राइवर (साधारण ग्रेड) के पदों पर भर्तियां की जानी है.
भारतीय डाक में फॉर्म भरने की आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी भारतीय डाक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे मिलती है भारतीय डाक में नौकरी
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो फेज में होगा. फेज 1 को पास करने वाले उम्मीदवारों को फेज 2 के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार जो फेज 2 के प्रत्येक पेपर में पास होंगे, फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही हैवी ड्राइविंग करने का अनुभव और वैलिड लाइसेंस होना चाहिए.
देखें यहां अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
India Post Recruitment 2024 आवेदन करने का लिंक
India Post Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
अन्य जानकारी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें भरे हुए फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ प्रबंधक (जीआरए), मेल मोटर सर्विस कानपुर, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर- 208001, उत्तर प्रदेश के पते पर डाक द्वारा भेजना होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे