छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

दुर्ग / जिले में नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 7 जनवरी (रविवार) रात्रि 9 बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के आपातकालीन विभाग, समस्त सर्जिकल वार्ड, शिशु वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र, गायेनक वार्ड का भ्रमण किया और यहां भर्ती मरीजों एवं संबंधित चिकित्सकों से मरीजों के इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वार्डाें में भर्ती मरीजों से रूबरू चर्चा कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा के संबंध में जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लैब और ब्लड बैंक की कार्य प्रणाली भी देखी।

अस्पताल में साफ सफाई, चिकित्सकों की उपलब्धता एवं इलाज अच्छा पाया गया। अस्पताल के मातृ शिशु भवन के भूतल के पब्लिक शौचालय में जल रिसाव की शिकायत का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए, ऐसे मरीज/परिजन जो अस्पताल में अधिक दिनों तक भर्ती है उनके वाहनों की पार्किंग के लिए पास सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वार्डों के बेडशीट प्रतिदिन चेंज की जाए एवं 7 कलर कोडेड बेडशीट की व्यवस्था की जाए।

इसी प्रकर एसएनसीयू में भर्ती मरीजों की ट्राईएज के अनुसार कलर कोडिंग की जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण साहू, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर सह अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के मल्होत्रा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र साहू, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सरिता मिंज, पैथोलॉजिस्ट डॉ. नेहा नलवाया, अस्पताल सलाहकार डॉ. सौरभ कोचर, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

आर.टी.आई. के तहत वेब पोर्टल संबंधी कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

दुर्ग / कलेक्टर के निर्देशानुसार सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत वेब पोर्टल में स्वपंजीयन एवं क्रियान्वयन हेतु उत्तम कुमार ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर को जिला दुर्ग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मृतक के परिजनों को मिली 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला पारा रसमड़ा तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी संतोष मौर्या की विगत 03 जून 2023 को नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार वार्ड क्र. 7, ग्राम व पोस्ट चंदखुरी तहसील व जिला दुर्ग निवासी अशोक नागरची की विगत 17 जनवरी 2022 को मृत्यु हो गयी थी।

कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. संतोष मौर्या के पिता राम अवतार मौर्या को एवं स्व.  अशोक नागरची की पत्नि श्रीमती बिदा बाई नागरची कोे 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

विधानसभा निर्वाचन का मानदेय राशि भुगतान

दुर्ग / दुर्ग जिला में विधानसभा निर्वाचन-2023 में लगे अधिकारियों/ेकर्मचारियों का मानदेय भुगतान किया जा चुका है। इस संबध्ंा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे ने अवगत कराया है कि विधानसभा निर्वाचन-2023 संपन्न होने के उपरांत कुल 1485 मतदान केन्द्रों के मतदान दल के कुल 5940 अधिकारियों/कर्मचारियों (पीठासीन अधिकारी) को 1200 रूपए के दर से एवं मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 को 900 रूपए दर से मानदेय की कुल 57 लाख 91 लाख 500 रूपए का भुगतान उनके बैंक खाते में 29 नवम्बर 2023 को किया गया। 132 सेक्टर अधिकारियों को 7 हजार 500 रूपए की दर से तथा मतगणना दल के मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को 350/250 की दर से तथा सीलिंग कार्य करने वाले को 250/150 की दर से मानदेय की कुल 10 लाख 70 हजार 500 रूपए राशि का भुगतान 22 दिसम्बर 2023 को किया गया।

व्यय लेखा दल, कॉल सेंटर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन मानिटरिंग कमेटी का मानदेय 1200/1000 रूपए की दर से कुल 4 लाख 98 हजार 400 रूपए राशि का भुगतान 28 दिसम्बर 2023 को किया गया। बी.एल.ओ. का मानदेय 750 रूपए दर से कुल 11 लाख 9 हजार 250 रूपए तथा आब्जर्वर मतगणना कार्य में लगे हुए 120 रूपए की दर से कुल 1 लाख 20 हजार रूपए राशि का भुगतान 08 जनवरी 2024 को किया गया। इस प्रकार मानदेय की कुल 85 लाख 89 हजार 650 रूपए राशि का भुगतान किया जा चुका है। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी का मानेदय प्राप्त नहीं हुआ है, वे जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में आवेदन के साथ जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं।

श्रमिक सहायता के लिए मोबाईल कैम्प का आयोजन 9 से 24 जनवरी तक

दुर्ग / जिले में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सहायता के लिए मोबाईल कैम्प का आयोजन 9 से 24 जनवरी तक किया जाएगा। मोबाईल कैम्पों में श्रमिकों का पंजीयन उनके प्रवर्ग अनुसार संबंधित मंडल में/नवीनीकरण/योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। सहायक श्रमायुक्त से मिली जानकारी अनुसार मोबाईल कैम्प शिविर 09 जनवरी 2024 को दुर्ग शहर के शांति नगर वार्ड 17 दुर्गा मंच दुर्ग एवं दुर्ग ग्रामीण के ग्राम नगपुरा में, 10 जनवरी को नगरीय निकाय चरोदा के नूतन चौक चरोदा एवं भिलाई के जोन-2 वार्ड 28 प्रेमनगर में, 11 जनवरी को जामुल के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 तालाब पारा वार्ड 05 एवं कुम्हारी के जंजगिरी में, 12 जनवरी को विकासखण्ड पाटन के ग्राम महुदा एवं धमधा के ग्राम मुरमुन्दा में, 16 जनवरी को दुर्ग शहर के न्यू आदर्श नगर वार्ड 53 पोटिया एवं दुर्ग ग्रामीण के ग्राम बेलौदी में आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार मोबाईल कैम्प शिविर 18 जनवरी को नगरीय निकाय जामुल के गणेश चौक वार्ड 12 में एवं कुम्हारी के कुगदा वार्ड 22 में, 19 जनवरी को पाटन विकासखण्ड के ग्राम खुड़मुड़ा एवं धमधा के ग्राम अहेरी में, 23 जनवरी को दुर्ग शहर के नया पारा पंचशील नगर वार्ड क्रमांक 01 एवं दुर्ग ग्रामीण के ग्राम पीपरछेड़ी में, 24 जनवरी को नगरीय निकाय के चरोदा बस्ती चरोद एवं भिलाई के जोन-4 शास्त्री नगर खुर्सीपार में आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर का समय प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक है। शिविर में संबंधित श्रम निरीक्षक/श्रम उपनिरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे।

संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया प्रोटोकॉल शाखा का अतिरिक्त प्रभार

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से हरवंश सिंह मिरी, संयुक्त कलेक्टर, जिला दुर्ग को उनको सौंपे गये कार्यों के साथ-साथ प्रोटोकॉल शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

टक्कर मारो और भाग जाओ दुर्घटना में घायल को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर ने दुर्घटना में घायल को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन, भिलाई नगर तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव पति शेखर श्रीवास्तव की विगत 17 मई 2019 को टक्कर मारो और भाग जाओ मोटर दुर्घटना होने से उनके दांये पैर की टीबिया फिबुला की दोनो हड्डियां एवं पंजे की उंगली में फ्रेक्चर होने के कारण आपरेशन कर प्लेट लगाने की पुष्टि की गई। घायल के प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

विभागीय परीक्षा हेतु बी.आई.टी. दुर्ग परीक्षा केंद्र निर्धारित

दुर्ग / जिले में 29 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक विभागीय परीक्षा आयोजित करने के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जिसके लिए भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग को परीक्षा केंद्र नामांकित किया गया है। दुर्ग संभाग के उपायुक्त (रा.) ने भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग के प्राचार्य को पत्र जारी कर विभागीय परीक्षा संचालन हेतु उक्त अवधि के लिए आवश्यकतानुसार 02 कक्ष आरक्षित करने तथा परीक्षार्थियों की बैठक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में संभागायुक्त कार्यालय को सुचित करने निर्देशित किया है।

पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जनवरी तक
दुर्ग / पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जनवरी तक किया जा सकता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि योजना के तहत परीक्षा का आयोजन कर प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर जिला कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के साथ प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी में जमा किया जा सकता है।
छात्रों के चयन का मापदण्ड- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रूपए 2.50 लाख से अधिक न हो।
निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्हें जिला स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षण संस्थाओं में शासकीय व्यय पर अध्ययन उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके रहने, खाने एवं सामान्य चिकित्सा का व्यय भी शासन द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को शासन द्वारा देय छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति की पात्रता नही होगी। योजनांतर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंतिम बोर्ड परीक्षा तक ही निर्धारित लाभ की पात्रता होगी। असफल होने की स्थिति में अगले सत्र से योजना का लाभ स्वयंमेव समाप्त हो जाएगा।
इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में 25 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र शाला प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच कर 30 जनवरी तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करना है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 7 फरवरी तक समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय दुर्ग में कार्यालयीन समय पर जमा करना होगा। परीक्षा 10 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।

निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, काटने व संशोधन का काम जारी

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज 10 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण के शहरी मतदान केंद्रों के सुपरवाइजर और बूथ लेवल ऑफिसर्स की समीक्षा बैठक एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश रावटे, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेश राजपूत एवं अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग प्रफुल्ल गुप्ता द्वारा ली गई। बैठक में निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य हेतु चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नवीन नाम जोड़ने, नाम विलोपन, संशोधन आदि के संबंध में केंद्रवार समीक्षा की गई। पूर्व से तैयार किए गए एएसडी सूची के अनुसार स्थाई रूप से स्थानांतरित, मृत निर्वाचकों के नाम हटाने हेतु कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम वाले केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ज्यादा ध्यान देने कहा गया है। पीएसई, डीएसई वाले का भी शत-प्रतिशत निराकरण करने निर्देश दिए गए। एसडीएम मुकेश रावटे ने आयोग के मंशानुरूप एसएसआर कार्यक्रम अर्हता तिथि एक जनवरी .2024 के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से मतदाता सूची का ईपी रेशियो जनगणना के 18+ जनसंख्या के समतुल्य करना, मतदाता सूची में लिंगानुपात जनगणना के समतुल्य करना, 18 से 19 आयु वर्ग समूह के नए पात्र मतदाताओं का सूची में पंजीयन के प्रतिशत में वृद्धि करना, मतदाता सूची में सेवा कर्मियों के पंजीयन को बढ़ाना, जनगणना से प्राप्त 18+ दिव्यांगों के आंकड़ों का पंजीयन करना, समाज के बहिष्कृत एवं उपेक्षित समूह एवं समुदाय के लोगों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करना, आदि शामिल है। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेश राजपूत, प्रफुल्ल गुप्ता, एवं सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग शैलेश भगत भी उपस्थित थे।

270 पदों के लिए 19 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 19 जनवरी 2024 को समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक कैपस्टॉन सर्विस लिमिटेड में प्रोडक्शन एसोसिएट के लिए 100 पद व सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पद रिक्त है। इसी प्रकार टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में सीएस कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए 70 पद रिक्त है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर. के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमंेट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button