अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

अवैध रुप से गांजा परिवहन करते आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग अभिषेक झा (रापुसे.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी (भापुसे.) के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध रुप से गांजा परिवन करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है ।

दिनांक 09.01.2024 दिन मंगलवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, बोरसी तरफ से तीन व्यक्ति एक दोपहिया वाहन मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के वास्ते परिवहन करते सेक्टर 09 की ओर आ रहे है | जिसकी सूचना थाना प्रभारी को अवगत करवाकर , एनडीपीएस. एक्ट के प्रावधानो के मुताबिक मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाकर, गवाहन को थाना तलब कर ,हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार एम.डी. चौक सेक्टर 09 के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार व्यक्तियों को पकडकर पुछताछ किया जिनके कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर मादक द्रब्य गांजा 02 किलो रखा हुआ मिला जिस पर

आरोपीगणो 

1. दीपक हियाल पिता श्याम लाल हियाल उम्र 23 साल साकिन बीकेडी. 15 सर्वेंट क्वाटर सेक्टर 09 भिलाई

2. पवन सोना पिता छोटु सोना उम्र 21 साल साकिन रायपुर नाका चर्च के पास O.P पदमनाभपुर दुर्ग

3. जसवंत तांडी उर्फ जस्सु पिता टेकचंद तांडी उम्र 21 साल साकिन क्वाटर नं. 10 बी सड़क 06 सेक्टर 09 भिलाई के विरुद्ध एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध क्र. 27/2024 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है |

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button