
कांकेर: कांकेर जिले के पखांजूर में रविवार रात 8 बजे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पुराना बाजार इलाके की है. डॉक्टर पीयूष टोप्पो ने बताया कि सिर में गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।
नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद था
स्थानीय लोगों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था. अविश्वास प्रस्ताव पर 15 जनवरी को वोटिंग होनी थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे