अपराधछत्तीसगढ़

धान के अवैध परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार प्रदेश के किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिले इसी परिप्रेक्ष्य में छुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध धान के परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ा गया जिसमें गरियाबंद जिले के अंतिम छोर में पड़ोसी प्रान्त ओड़िसा से थाना छुरा अन्तर्गत सीमा से लगे ग्रामों में अवैध धान परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बगहनी नदी कमारपारा चरौदा में दीगर प्रांत ओडिसा की ओर से आ रहे अशोक लि-लैंड डस्ट प्लस क्रमाक सी०जी० 06 जी०बी० 7278 को पुलिस टीम के द्वारा रोककर चेक करने पर धान भरा हुआ पाया गया।

वाहन चालक से पूछताछ करने पर चारपहिया वाहन चालकों ने अपना नाम गोकुल राम नीलवंशी पिता स्व० मांझीबुड़ा नीलवंशी उम्र 43 वर्ष साकिन कांदागढ़ी, ग्राम पंचायत मोंगरा, पोस्ट, कोसमी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग0 का रहने वाला बताया। लि-लैंड डस्ट प्लस कंमाक सी०जी० 06 जी०बी० 7278 में लोड 55 कटटा धान बोरी को दिगर राज्य ओडिसा से लाना बताया तथा उक्त धान का स्वामी गोकुल राम नीलवंशी पिता स्व० मांझीबुड़ा नीलवंशी उम्र 43 वर्ष साकिन कांदागढ़ी. ग्राम पंचायत मोंगरा, पोस्ट, कोसमी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० का होना बताया गया उक्त धान के संबंध में वाहन चालकों से दस्तावेज पेश करने कहा गया जिन्होने मौके पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना बताया समक्ष गवाहन पंचनामा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में प्रआर० 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी, आर. 441 डिगेश्वर साहू, आर0 580 रिजवान कुरैशी व आर0 784 टिकेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button