अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

अवैध लाभ अर्जित करने देशी मदिरा रखकर किया जा रहा था बिक्री…

दुर्ग / रामगोपाल गर्ग बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर जिला दुर्ग के नेतृत्व अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध कारोवार तस्करी व विक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.12.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जो काले चेक शर्ट फुल बांह काला फुत्त पेन्ट पहना है पशु आहार बोरी के चेला में शराब रखकर सिफोला भाठा देवार पारा तरफ जो रहां है।

उक्त मुखबीर सूचना पर तत्फाल मुरुखबीर सूचना तस्दीक हेतु थाने से टीम रवाना किया गया टीम द्वारा मुखचीर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया के एक व्यक्ति को खुशी पैलेस के पास सिकोला भाठा दुर्ग में पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बैजू मरकाम पिता स्व. मोहन मरकाम उन 52 साल साफिन सिकोला भाठा खुशी पैलेस के पीछे देवार पारा वार्ड क्रमांक 15 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने बाला बताया।

अवैध शराब रखकर चिकी करने के संबंध में पूछताछ करने पर अनाकानी करने लगी गवाहों के समक्ष आरोपी के पास रखो एक पशु आहार बोरी के थैला अंदर रखे 15 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं 25 पौवा देशी मसाला मदिरा कीमती करीबन 3950 रूपये का मिला जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आचकारी एक्ट अन्तर्गत घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सवर का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, महिला प्रधान आरक्षक भेनू ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा आरक्षक राज किशोर तिवारी, तिलेश्वर राठौर, प्रदीप सिंह, सनत भारती, जगजीत सिंह एवं महिला आरक्षक सुनीता भारद्वाज की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी

बैजू मरकाम पिता स्व. मोहन मरकाम उम्र 52 साल साकिन सिकोला भाठा खुशी पैलेस के पीछे देवार पारा वार्ड क्रमांक 15 दुर्ग, चाना मोहन नगर जिला दुर्ग।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button