Animal की आंधी में नहीं उड़ा Sam Bahadur, कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार…

Sam Bahadur Box Office Collection: एनिमल (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर क्या गदर मचाया उसकी गवाह पूरी दुनिया बनी है. एक बार को लगा था कि विक्की कौशल की दमदार फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) भी इसके आगे फीकी पड़ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि एनिमल की आंधी में सैम बहादुर डटकर खड़ा रहा और देखते ही देखते अब कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है.
दुनियाभर में कमा डाले 100 करोड़
बढ़ सकता था फिल्म का कलेक्शन
वहीं कमाई के इस आंकड़े को देखते हुए साफ है कि अगर रणबीर कपूर की एनिमल इसके साथ रिलीज ना हुई होती तो फिल्म का कलेक्शन कुछ और ही होता. फिल्म इससे भी ज्यादा अच्छी कमाई कर ज्यादा लोगों तक पहुंचती.
विक्की कौशल के करियर की बेहतरीन फिल्म
विक्की कौशल के करियर की बेहतरीन फिल्मों में अब सैम बहादुर का नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले वो मसान, उरी, सरदार उधम सिंह को लेकर तारीफ बंटोर चुके हैं. इनमे उरी उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है. बेहद कम बजट में बनी फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. जबकि फिल्म का बजट महज 46 करोड़ ही था. पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड ये फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित थी लिहाजा लोगों को ये काफी पसंद आई.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे