छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रथ प्रभारी द्वारा ओडीएफ ग्राम पंचायतों को अभिनंदन पत्र वितरण

दुर्ग / दुर्ग जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 128 ग्राम ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल की श्रेणी को प्राप्त कर चुके है। ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अभिनंदन पत्र का वितरण रथ प्रभारी द्वारा वितरण किया जाएगा। भारत सरकार के पोर्टल में रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। रथ प्रभारी के पास आई.डी. पासवर्ड होगा, जिससे रिपोर्ट केवल रथ प्रभारी द्वारा किया जाएगा, जो भी रिपोर्ट रथ प्रभारी दर्ज करेगा वहीं मान्य होगी।

कोई पृथक रिपोर्टिंग पोर्टल नहीं होगा ना ही पृथक से कोई भी रिपोर्ट भारत सरकार द्वारा मान्य नहीं होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा रूट चार्ट अनुसार जिस दिन ग्राम पंचायत में रथ पहुंचे वहाँ अभिनंदन पत्र का वितरण करने के लिये निर्देश जारी कर दल गठित किया गया है। जब रथ ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम पंचायत में पहुंचे तब अभिनंदन पत्र का वितरण सरपंच व पंच को ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम पंचायत में ही अभिनंदन पत्र का वितरण किया जाएगा। साथ ही जिस भी ग्राम में रथ पहुंचे वहाँ न्यूनतम 02 हितग्राही मेरी कहानी मेरी जुबानी में अपना अनुभव साझा करेंगे। रथ प्रभारी के साथ प्रतिदिन की गतिविधि हेतु एस.बी.एम.जी. के नोडल की ड्यूटी लगाई गई है।

कृषि विभाग व जिले के नोडल के पास इसके आई.डी. व पासवर्ड जिसमें जिला स्तर पर रिपोर्ट देखी जा सकती है। मेरी कहानी मेरी जुबानी में व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक सोकपिट, व्यक्तिगत सोकपिट, सामुदायिक, व्यक्तिगत नाडेप, सेग्रिगेशन शेड की उपलब्धता, घर-घर कचरा संग्रहण एफ.एस.टी.पी., पी.डब्ल्यू.एम.यू. आदि से लाभ का अनुभव साझा कार्यों से लाभान्वित हितग्राही अपनी कहानी बता सकते है। स्वच्छाग्राही महिला समूह के सदस्य द्वारा भी अपना अनुभव साझा किया जाएगा। घोषित ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों के कार्यों का सत्यापन जिला स्तर से गठित दल द्वारा किया जा रहा है।

राज्य कार्यालय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त ग्रामों में ओ.डी.एफ. एवं ओ.डी.एफ. प्लस के स्थायित्व को बनाए रखने के लिये दीवार लेखन, पेंटिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधियों में स्थानीय भाषा को महत्व देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन एवं पेंटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

सार्वजनिक स्थानों में विशेष रूप से ग्राम पंचायत कार्यालय, ग्राम के प्रवेश द्वारा, विद्यालय, सामुदायिक केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, सार्वजनिक परिवहन आदि में जागरूकता नारे एवं पेंटिंग कराई जाएगी। इस हेतु स्कूल छात्रों, ग्रामीणों एवं स्वच्छाग्राही समूह से पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से करया जाएगा। इस संदर्भ में भारत सरकार से प्राप्त दीवाल लेखन के संदेश उपलब्ध कराये गये है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत समस्त निर्माण कार्यों के शीलालेख में मद का नाम, योजना का नाम आदि उल्लेखित किया जाएगा, साथ ही निर्माण संबंधित संरचना के उपयोग एवं लाभ संबंधित पेंटिंग भी किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button