राजनांदगांव। जमीन का सौदा कर 27 लाख रुपए एडवांस लेने और फिर रजिस्ट्री से पीछे हटने वाले पर सोमनी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामलाल साहू ने अंजोरा में मौजूद 2.74 एकड़ जमीन का दुर्ग निवासी विजय गोयल से सौदा किया। रामलाल साहू ने 27 लाख रुपए में जमीन बेचने की बात कही। इस पर दोनों के बीच सहमति बनी। बिक्रीनामा भी बनाया गया। जिसके बाद बारी-बारी से रामलाल साहू ने विजय गोयल से 27 लाख रुपए एडवांस ले लिया।
लेकिन रजिस्ट्री करने के लिए आनाकानी करने लगा। विजय ने जब रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया तो उसने जमीन बिक्री के लिए प्रति एकड़ 15 लाख रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। वहीं एडवांस लिए रकम को भी वापस करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की। शिकायत जांच के बाद सोमनी पुलिस ने रामलाल साहू पर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे