अन्‍यअपराधछत्तीसगढ़जुर्म

रायपुर के अवैध चखना सेंटरों पर चला बुलडोजर…

रायपुर। राजधानी के शहरी क्षेत्र में स्थित 59 तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 19 कुल 78 अलग-अलग शराब दुकानो के आस-पास चखना दुकान संचालित करने वाले संचालको के विरूद्ध कार्यवाही कर दुकानो को हटाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही अधिकांश चखना दुकान/ठेला मुख्य मार्ग के ईर्द-गिर्द संचालित हो रहे थे। सरकार के बदलते ही अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। रायपुर के मोतीबाग के पास गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री से लगी चौपाटी पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें कई व्यक्ति चखना दुकानो में शराब पीकर आपस में विवाद करते थे जिससे उस मार्ग में गुजरने वाले राहगीरो को भी परेशानी होती थी। वहीं बिलासपुर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को तोड़ने के लिए भी मंगलवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई। इन कार्रवाई को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी अपराध मुक्त होना चाहिए। बिलासपुर में आबकारी विभाग के अफसरों की मिलीभगत से नियमों के खिलाफ शहर में चखना सेंटर संचालित किए जा रहे थे। हाईकोर्ट ने भी स्कूल-कॉलेज और धर्मस्थलों के पास संचालित शराब दुकानों पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। गर्ल्स स्कूल के पास अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर निगम की कार्रवाई की गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, इस चौपाटी को हटाने के लिए लंबे समय से शिकायत की जा रही थी। कार्रवाई नहीं होने पर छात्राओं ने मंगलवार को स्कूल से चौपाटी तक रैली भी निकाली। इस प्रदर्शन के अगले ही दिन निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया। आबकारी विभाग एवं रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ऐसे स्थानो में ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए शराब दुकानो के आस-पास संचालित चखना दुकानो एवं ठेलो बंद कराकर हटाया गया। संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button