छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक…

दुर्ग / दिनांक 24 नवंबर 2023 पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्री नारायण मीणा ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली । इस दौरान उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण करें। शिकायतों पर विशेष ध्यान दें। महिला संबंधी अपराधों पर प्राथमिकता से विवेचना करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग में लंबित अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें रामगोपाल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग एवं दुर्ग जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित हुए एवं जिला बेमेतरा तथा जिला बालोद के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारीगण वीड़ियो कॉफेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिये बधाई देते हुये आगामी समय में बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने हेतु जोर दिया गया। वर्ष का अंतिम माह अग्रसर है, अतः नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी को अनुभाग अंतर्गत थानों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर नियमानुसार प्रकरणों का निराकरण कर “जीरो” पेंडेंसी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, विशेषकर संपत्ति संबंधी एवं महिला संबंधी अपराथों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

समीपवर्ती जिले से लगातार समन्वय स्थापित रखने एवं समीपवर्ती जिले में कोई बड़ी चोरी/नकबजनी की घटना होने पर जिले में विशेष सतर्कता बरतते हुये चेकिंग/नाकेबंदी की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। गुंडा / निगरानी बदमाशों की नियमित रूप से चेकिंग हो तथा नये गुंडा/निगरानी बदमाश खोलने की आवश्यकता हो तो अपराधों की समीक्षा कर नियमानुसार गुंडा/निगरानी बदमाश खोलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा जागरूकता अभियान चलाते हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यातायात चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, संदिग्ध प्रवृत्ति के व्यक्त्यिों आदि की चेकिंग हो किन्तु इसमें आमजन को किसी तरह की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाने हेतु निर्देशित किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button